BCCI Team India: बीसीसीआई ने भारतीय टीम की दो बड़ी सीरीज का वेन्यू बदल डाला है। वेस्टइंडीज के खिलाफ अक्टूबर में होने वाली टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला अब कोलकाता की जगह दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ 14 नवंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच को भी अब दिल्ली से कोलकाता के ईडन गार्डन्स में शिफ्ट कर दिया गया है। भारतीय महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज पहले चेन्नई में खेली जानी थी, लेकिन अब इसमें भी बदलाव किया गया है। सीरीज के पहले दो वनडे मैच चंडीगढ़ और आखिरी मुकाबला अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
बीसीसीआई ने बदला दो सीरीज का वेन्यू
बीसीसीआई ने भारत और वेस्टइंडीज के बीच होने वाले टेस्ट सीरीज के वेन्यू में बदलाव किया है। सीरीज का दूसरा मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स मैदान पर खेला जाना था, लेकिन अब इसे अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पहले टेस्ट मैच का वेन्यू भी चेंज कर दिया गया है। अब यह मुकाबला दिल्ली की जगह ईडन गार्डन्स में खेला जाएगा। भारत को वेस्टइंडीज से दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ना है, जबकि साउथ अफ्रीका से भारतीय टीम को दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेलनी है।
महिला टीम और इंडिया-ए सीरीज के भी बदले वेन्यू
भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सितंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेलनी थी। हालांकि, तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज को अब चंडीगढ़ और दिल्ली शिफ्ट कर दिया गया है। वहीं, टीम इंडिया-ए और साउथ अफ्रीका-ए के बीच होने वाली सीरीज का भी वेन्यू बदल दिया गया है। तीन मैचों की वनडे सीरीज को अब एम चिन्नास्वामी स्टेडियम से राजकोट शिफ्ट कर दिया गया है।