TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

BCCI ने किया IPL 2025 के लिए अंपायरों के नाम का ऐलान, जानें किसे मिला मौका

IPL 2025: आईपीएल का सीजन इस बार 22 मार्च से शुरू हो रहा है. इसी कड़ी में नए सीजन के लिए अंपायर पैनल का ऐलान हो गया है।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के नए सीजन के लिए अंपायर पैनल का ऐलान कर दिया गया है। इस बार ने सात नए भारतीय अंपायरों को मौका दिया है। इन अंपायरों में स्वरूपानंद कन्नूर, अभिजीत भट्टाचार्य, पाराशर जोशी, अनीश सहस्रबुद्धे, केयुर केलकर, कौशिक गांधी और अभिजीत बेंगरी शामिल हैं। इसके अलावा, अनुभवी अंपायर एस रवि और सीके नंदन को IPL 2025 में अंपायरों के मेंटॉर के रूप में नियुक्त किया गया है। IPL 2025 का आगाज 22 मार्च से होगा, और पहला मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में केकेआर और आरसीबी के बीच खेला जाएगा।

नए अंपायरों को अनुभव देने की योजना

बीसीसीआई का मानना है कि IPL जैसे हाई-प्रोफाइल और दबाव वाले मुकाबलों में नए अंपायरों को मौका देने से उन्हें महत्वपूर्ण अनुभव मिलेगा। टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार, कौशिक गांधी जो कि तमिलनाडु के पूर्व क्रिकेटर हैं, इस पैनल में शामिल किए गए हैं।   वह 34 फर्स्ट क्लास मैचों में खेल चुके हैं और बतौर अंपायर यह उनका दूसरा सीजन होगा। हालांकि, महिला इंटरनेशनल मैचों और महिला प्रीमियर लीग में वह पहले ही अंपायरिंग कर चुके हैं और उनका प्रदर्शन प्रभावशाली रहा है।

कमेंट्री करेंगे अनिल चौधरी

इस बार अंतर्राष्ट्रीय अंपायरों में श्रीलंका के कुमार धर्मसेना आईपीएल मैचों में अंपायरिंग करते नजर नहीं आएंगे। इसके अलावा, आईपीएल 2024 में अंपायरिंग करने वाले अनिल चौधरी भी इस बार नहीं दिखेंगे। अनिल चौधरी ने टीवी कमेंट्री का रुख कर लिया है और अब वह कमेंट्री बॉक्स में नजर आएंगे। इस बार तन्मय श्रीवास्तव भी आईपीएल में अंपायरिंग कर सकते हैं। हाल ही में यूपीसीए (उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन) ने घोषणा की थी कि तन्मय को आईपीएल 2025 में अंपायरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है।


Topics:

---विज्ञापन---