BANW vs INDW Viral Video: भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों बांग्लादेश के दौरे पर है। जहां दोनों टीमों के बीच 5 मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का चौथा मैच 6 मई को खेला गया। इस मैच का एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसपर फैंस खूब मजे ले रहे हैं। वीडियो पर फैंस तरह-तरह के कमेंट्स भी कर रहे हैं। वीडियो देखकर कुछ फैंस बोल रहे हैं कि ये क्या सर्कस है।
सोशल मीडिया पर बना मजाक
दरअसल बांग्लादेश और भारत के बीच सीरीज का चौथा मुकाबला 6 मई को सिलहट में खेला गया। इस मैच को टीम इंडिया डीएलएस नियम से जीत लिया था। इस मैच का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। दरअसल जब बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी, उस दौरान फील्डिंग में टीम इंडिया ने एक ही गेंद पर दो बार विकेट लेने का चांस गंवाया। दरअसल इस गेंद पर पहले कैच छूटा और फिर रनआउट का चांस भी गया। इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करके लिखा कि आज किसी का खेलने का मन नहीं हो रहा है। इसके अलावा दूसरे यूजर ने लिखा ये क्या सर्कस चल रहा है।