TrendingDonald TrumpBMCiran

---विज्ञापन---

बांग्लादेश ने टी-20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले उठाया बड़ा कदम, ICC को दिया अब ये सुझाव

T20 World Cup 2026: टी-20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर बांग्लादेश और आईसीसी के बीच तनाव जारी है. बाग्लादेश ने पहले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया था. अब बांग्लादेश ने आईसीसी को एक और सुझाव दिया है.

T20 World Cup 2026: भारत और श्रीलंका में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारियां चरम पर हैं. हालांकि बांग्लादेश क्रिकेट टीम भारत नहीं आना चाहती है और अपने सभी मुकाबले श्रीलंकाई धरती पर खेलना चाहती है. ऐसे में आईसीसी ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से बात की है, जिसके बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाते हुए आईसीसी को सुझाव दिया है.

आईसीसी को बीसीबी ने दिया सुझाव

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश ने आईसीसी से अपने ग्रुप बदलने के लिए कहा है. बीसीबी ने यह प्रस्ताव शनिवार को ढाका में आईसीसी प्रतिनिधियों के साथ हुई एक मीटिंग के दौरान रखा. बांग्लादेश ने आईसीसी से कहा कि उन्हें आयरलैंड की जगह ग्रुप सी में रखा जाए ताकि वे अपने सभी मैच श्रीलंका में खेल सकें. आयरलैंड विश्व कप में अपने मुकाबले कोलंबो में श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और ओमान के खिलाफ खेलने वाली है. इसके अलावा आयरलैंड का आखिरी ग्रुप स्टेज में मुकाबला कैंडी में जिम्बाब्वे के खिलाफ होना है.

---विज्ञापन---

तय कार्यक्रम के मुताबिक बांग्लादेश वर्तमान में ग्रुप बी में है. बांग्‍लादेश को अपने मुकाबले कोलकाता में वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड से खेलने है. इसके बाद मुंबई में बांग्‍लादेश का मुकाबला नेपाल से होना है.

---विज्ञापन---

बीसीबी ने बयान किया जारी

बीसीबी ने बयान जारी करते हुए कहा "बीसीबी ने आईसीसी से बांग्लादेश के मैचों को श्रीलंका में स्थानांतरित करने के अपने अनुरोध को दोहराया. बोर्ड ने टीम, बांग्लादेशी फैंस और मीडिया की सुरक्षा को लेकर बांग्लादेश सरकार के विचारों और चिंताओं को भी शेयर किया."

ये भी पढ़ें: IND vs NZ: इंदौर के ‘किंग’हैं शुभमन गिल, करो या मरो मैच में बचाएंगे टीम इंडिया की लाज!

क्या है विवाद?

बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार के बाद भारत में मुस्ताफिजुर रहमान का विरोध हुआ था, जो आईपीएल 2026 में केकेआर की ओर से खेलने वाले थे. लेकिन बाद में उन्हें बीसीसीआई के कहने पर केकेआर ने रिलीज कर दिया. इस मामले के बाद से बांग्लादेश ने वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत आने से मना कर दिया.

विश्‍व कप में बांग्‍लादेश का शेड्यूल

बांग्‍लादेश बनाम वेस्‍टइंडीज: 7 फरवरी, कोलकाता
बांग्‍लादेश बनाम इटली: 9 फरवरी, कोलकाता
बांग्‍लादेश बनाम इंग्‍लैंड: 14 फरवरी, कोलकाता
बांग्‍लादेश बनाम नेपाल: 17 फरवरी, मुंबई

टी20 विश्व कप 2026 के ग्रुप
ग्रुप ए: भारत, अमेरिका, नामीबिया, नीदरलैंड, पाकिस्तान.
ग्रुप बी: ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, जिम्बाब्वे, आयरलैंड, ओमान.
ग्रुप सी: इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश, इटली, नेपाल.
ग्रुप डी: दक्षिण अफ्रीका, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, कनाडा, संयुक्त अरब अमीरात.


Topics:

---विज्ञापन---