शाकिब को मिल सकता है फेयरवेल
क्रिकबज की एक रिपोर्ट के अनुसार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड को एक अधिकारी ने कहा है कि बोर्ड जल्द साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए शाकिब को वापस लाने की तैयारी कर रहा है। इस दौरान अधिकारी ने कहा कि आप शाकिब पर उंगली नहीं उठा सकते उन्होंने अभी अभी चुवान जीता है। ऐसे में उन्हें भ्रष्टाचार के लिए दंडित नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा खेल सलाहकार आसिफ महमूद ने उम्मीद जताई है कि शाकिब को अपना अंतिम टेस्ट मैच खेलने का मौका मिलेगा। उन्होंने इस दौरान कहा कि शाकिब ने देश के लिए बहुत योगदान दिया है। शाकिब अपना अंतिम मैच घरेलू मैदान पर खेलना चाहते हैं इसलिए उन्हें मौका मिलना जरूरी है। शाकिब जल्द ही बीसीबी को अफ्रीका के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अपनी उपलब्धता दर्ज कराएंगे।ऐसा रहा था शाकिब का प्रदर्शन
टीम इंडिया के खिलाफ शाकिब अल हसन का प्रदर्शन उमदा नहीं रहा था। उन्होंने बल्लेबाजी और गेंदबाजी में खासा कमाल नहीं किया। पहले टेस्ट मैच में उन्होंने 32 और 25 रन बनाए, जबकि गेंदबाजी में उन्हें कोई भी सफलता नहीं मिली। जबकि दूसरे मैच में उन्होंने 9 और 0 रन बनाए थे। हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 और 0 विकेट हासिल किए थे। ये भी पढ़ें: CPL 2024: फाफ डु प्लेसिस को देख फैंस को याद आए रोहित- मेसी, वीडियो वायरल20 साल तक किया प्रतिनिधित्व