TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

सिर्फ 75 रन बनाकर बांग्लादेश ने मारी बाजी, श्रीलंका के साथ हुआ बड़ा उलटफेर

Bangladesh vs Sri lanka: हांगकांग सिक्सेस 2025 में खेले गए मुकाबले में श्रीलंका को बांग्लादेश के हाथों 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 75 रन बनाए थे, जिसके जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 61 रनों ही सिमट गई.

BAN vs SL, Hong Kong Sixes 2025

Hong Kong Sixes 2025, BAN vs SL: हांगकांग सिक्सेस 2025 में बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच मुकाबला खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश ने श्रीलंका 14 रनों से हरा दिया. पहले बैटिंग करते हुए बांग्लादेश की टीम ने 6 ओवर में 5 विकेट पर 75 रन बनाए थे. जवाब में श्रीलंकाई टीम सिर्फ 61 रनों ही ढेर हो गई. बांग्लादेश की इस जीत के हीरो मोसादेक हुसैन रहे, जिन्होंने कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट अपने नाम किए.

बांग्लादेश ने बनाए थे 75 रन

इस मुकाबले में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. इसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 6 ओवरों में 5 विकेट पर 75 रनों का स्कोर खड़ा किया. बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 9 गेंदों पर 32 रनों ठोक डाले. अपनी पारी में उन्होंने चार छक्के और दो चौके लगाए. उनके अलावा, शेख हबीबुर रहमान ने 21 रन जोड़े. वहीं, श्रीलंका की ओर से धनंजय लक्षण, थारिंडु रथनायके और लाहिरु समरकून ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

---विज्ञापन---

श्रीलंका की फ्लॉप बल्लेबाजी

76 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की बल्लेबाजी बुरी तरह से फ्लॉप रही और पूरी टीम सिर्फ 61 रनों पर ही ढेर हो गई. टीम ने तीसरी गेंद पर ही अपना पहला विकेट गंवा दिया था और फिर विकेट का पतन चलता रहा. श्रीलंका की ओर से धनंजय लक्षण ने सबसे ज्यादा 18 रन बनाए. जबिक थानुका डाबरे और लाहिरु समरकून ने क्रमश: 12 और 13 रन बनाए. वहीं, बांग्लादेश की ओर से मोसादेक हुसैन ने 2 ओवर में 20 रन देकर सर्वाधिक 3 विकेट झटके, जबकि हैदर रोनी और तोफाएल अहमद ने 1-1 विकेट लिए. मोसादेक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच से नवाजा गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- IND vs PAK: भारत ने फिर पाकिस्तान को चटाई धूल, रॉबिन उथप्पा बने जीत के हीरो

टूर्नामेंट से बाहर हुई श्रीलंकाई टीम

हांगकांग सिक्सेस 2025 के लिए श्रीलंका को हांगकांग और बांग्लादेश के साथ पूल D में रखा गया है. वहीं, टूर्नामेंट के पहले दिन ही श्रीलंकाई टीम बाहर हो गई है. टीम को लगातार दो मैचों में हार झेलनी पड़ी. श्रीलंका को पहले मैच में हांगकांग ने 4 विकेट से हराया, जबकि दूसरे मैच में बांग्लादेश के हाथों 14 रन से हार मिली. इस हार के साथ ही श्रीलंका की टीम को एलिमिनेट होना पड़ा है.

ये भी पढ़ें- हिंदुस्तान ने किया ‘हॉकी की गोल्डन स्टिक’ का सम्मान, 100 साल की गौरव गाथा का बढ़ा तिरंगे के साथ मान


Topics:

---विज्ञापन---