Virat Kohli: भारतीय टीम के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली 12 साल के लंबे अंतराल के बाद 30 जनवरी को रणजी ट्रॉफी में वापसी करेंगे। दिल्ली और रेलवे के बीच होने वाला ये मुकाबला अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। विराट, दिल्ली टीम के साथ 28 जनवरी को ही जुड़ चुके हैं। हालांकि वह किस स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए उतरेंगे। इसका ऐलान दिल्ली के कप्तान आयुष बदोनी ने कर दिया है।
इस स्थान पर बैटिंग करेंगे विराट कोहली
विराट कोहली अपने जूनियर खिलाड़ी आयुष बदोनी की कप्तानी में खेलने के लिए तैयार हैं। हालांकि टीम में शामिल होने से पहले दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ (DDCA) ने उन्हें कप्तानी का ऑफर दिया था। लेकिन कोहली ने दिल्ली की कप्तानी संभालने से मना कर दिया और उन्होंने बदोनी की कप्तानी में खेलने का फैसला किया। पीटीआई के मुताबिक बदोनी ने बताया है कि विराट रेलवे के खिलाफ होने वाले मुकाबले में कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करेंगे। आमतौर पर विराट कोहली टेस्ट में इसी स्थान पर खेलना पसंद करते हैं।
आखिरी रणजी मैच में भी नंबर 4 पर खेले थे विराट
विराट कोहली ने अपना आखिरी रणजी मैच साल 2012 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेला था। इस मैच में विराट ने पहली पारी में नंबर 4 पर ही बल्लेबाजी की थी। इसके अलावा उन्होंने दूसरी पारी में नंबर 3 पर बल्लेबाजी की थी। आखिरी रणजी मैच में कोहली के बल्ले से 14 और 43 रन निकले थे। हालांकि इस मैच में उत्तर प्रदेश ने दिल्ली को 6 विकेट से हराया था। यूपी की ओर से इस मैच में मोहम्मद कैफ, सुरेश रैना और भुवनेश्वर कुमार ने भी हिस्सा लिया था, जबकि दिल्ली की से ओर गौतम गंभीर, आशीष नेहरा और वीरेंद्र सहवाग भी खेले थे।