Australis vs India 1st Test: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत आज से हो रही है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज भारतीय समयानुसार सुबह 7:50 बजे शुरू होगा। ये मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा। ऐसे में फैंस की नजरें आज पर्थ के मौसम पर भी टिकी है। तो आइए नजर डालते हैं आज पर्थ के मौसम पर...
कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल रोहित दूसरी बार पिता बने हैं तो इसलिए वे अपने परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। रोहित की जगह पर्थ टेस्ट में जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते हुए दिखाई देने वाली है। इसके अलावा टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन भी काफी दिलचस्प होने वाली है।
2 खिलाड़ियों का हो सकता है डेब्यू
पर्थ टेस्ट में टीम इंडिया के जो खिलाड़ी डेब्यू कर सकते हैं। जी हां इस दौरे के लिए भारतीय टीम में युवा धाकड़ ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी और तेज गेंदबाज हर्षित राणा को भी चुना गया है। ऐसे में रिपोर्ट सामने आ रही है कि इन दोनों खिलाड़ियों को पर्थ टेस्ट की प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है।
ये भी पढ़ें:- जैसा बाप वैसा बेटा! जड़ दिया तूफानी दोहरा शतक, पारी में शामिल 34 चौके और दो छक्के