TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया में आया रसेल का तूफान, IPL से पहले KKR की हुई बल्ले-बल्ले

AUS vs WI : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेले जा रहे तीसरे टी20 मैच में आंद्रे रसेल की आतिशी पारी देखने को मिली। रसेल ने 244.83 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की।

Andre Russell (Image Credit 'X')
Andre Russell : ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेली जारी टी20 सीरीज के आखिरी मैच में आंद्रे रसेल का तूफान देखने को मिला। टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी कैरिबियाई टीम के शुरुआती विकेट जल्दी गिर जाने के बाद आंद्रे रसेल ने मोर्चा संभालते हुए आतिशी पारी खेल डाली। रसेल ने सिर्फ 29 गेंदों के सामना करते हुए पारी में 4 चौके और 7 छक्के की मदद से 71 रन की तूफानी पारी खेली। इस दौरान आंद्रे रसेल का स्ट्राइक रेट 244.83 का रहा है। आंद्रे रसेल की इस विस्फोटक पारी के दम पर वेस्टइंडीज के ऑस्ट्रेलिया को 221 रनों का लक्ष्य दिया। आंद्रे रसेल की इस आतिशी पारी के बाद केकेआर की टीम काफी खुश होगी क्योंकि रसेल के बल्ले से काफी समय बाद कोई ऐसी विस्फोटक पारी देखने को मिली है।

29 गेंदों पर खेली तूफानी पारी

आंद्रे रसेल जब बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर आए उस समय वेस्टइंडीज ने अपने पांच विकेट महज 79 रन पर गंवा दिए थे। पर उन्होंने यहां से अपने विस्फोटक अंदाज में ही खेलना जारी रखा। रसेल ने महज 29 गेंदों का सामना किया और उसपर 71 रन जड़ दिए। रसेल ने अपनी आतिशी पारी में सिर्फ चार चौके और 7 आसमानी छक्के लगाए। रसेल की विस्फोटक पारी की बदौलत वेस्टइंडीज कंगारुओं के खिलाफ आखिरी टी20 मैच में 220 रन बनाने में कामयाब हो पाया था। तीसरे टी20 मैचों में शेरफेन रदरफोर्ड ने भी आंद्रे रसेल का बखूबी से निभाया और 40 गेंदों पर 67 रन की पारी खेली। शेरफेन रदरफोर्ड ने अपनी इस पारी में 5 चौके और 5 छक्के लगाए थे। बता दें कि शेरफेन रदरफोर्ड और आंद्रे रसेल ने छठे विकेट के लिए 139 रन की साझेदारी की थी।

रसेल ने बनाया जम्पा को शिकार

रसेल जब बल्लेबाजी के लिए मैदान पर आए थे। उस समय वेस्टइंडीज की हालत काफी खराब नजर आ रही है। रसेल के आने से पहले वेस्टइंडीज 9 ओवर में 79 रन पर पांच विकेट गंवा चुका था। जिसके बाद भी रसेल और शेरफेन रदरफोर्ड अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते रहे। ऑस्ट्रेलियाई पारी का 18 ओवर लेकर आए एडम जम्पा को आंद्रे रसेल ने अपना शिकार बनाया और एक ओवर में 28 रन जड़ दिए। रसेल ने जम्पा के इस ओवर में 4 छक्के और 1 चौका लगाया था।

ऑस्ट्रेलिया के नाम सीरीज

बता दें कि ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज में शुरुआती दोनों मुकाबले ऑस्ट्रेलिया ने जीते थे। जिसके बाद उन्होंने 3 मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। वहीं अगर ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में क्लीन स्वीप करना है तो उसे वेस्टइंडीज के खिलाफ मिले तीसरे टी20 मैच में 221 रन का टारगेट चेज करना होगा। ये भी पढ़ें- Ranji Trophy 2024 : कोहली के शेर ने रणजी में किया कमाल, 4 गेंदों पर झटक लिए 4 विकेट ये भी पढ़ें- भारत के पूर्व कप्तान और 11 टेस्ट खेल चुके दिग्गज क्रिकेटर का निधन, BCCI ने जताया दुख ये भी पढ़ें- ईशान किशन समेत कई खिलाड़ियों से नाराज बोर्ड! क्या BCCI की तरफ से जल्द मिलने वाली है सजा


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.