AUS vs SA: विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 का मुकाबला 11 जून को खेला जाएगा। ये मैच लंदन के लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मैच के लिए पहले साउथ अफ्रीका ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया, जबकि थोड़ी देर बार ऑस्ट्रेलिया ने भी फाइनल के लिए अपनी प्लेइंग इलेवन का चुनाव कर लिया है। टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ी पर भी भरोसा जताया गया है।
सैम कोंस्टस का कटा पत्ता
सलामी बल्लेबाज के रूप में ऑस्ट्रेलिया ने उस्मान ख्वाजा और मार्नस लाबुशेन को चुना है, जबकि सैम कोंस्टस का पत्ता कट गया है। ख्वाजा लगातार ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार खेल दिखा रहे हैं, जबकि लाबुशेन भी अपनी खब्बू बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा मि़डिल ऑर्डर में स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड को शामिल किया गया है। विकेटकीपर के रूप में एलेक्स कैरी प्लेइंग इलेवन में चुने गए हैं।