TrendingMCD ElectionSanchar Saathiparliament winter session

---विज्ञापन---

AUS vs PAK: मेलबर्न में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को रौंदा, वेस्टइंडीज के इस महारिकॉर्ड की हुई बराबरी

IND vs AUS:ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में 2 विकेट से जीत हासिल की है। इस मुकाबले में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। इस वनडे सीरीज का पहला मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला गया। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 2 विकेट से हरा दिया है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस मैच में जीत हासिल करने के बाद साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम ने वेस्टइंडीज टीम के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

ऑस्ट्रेलिया ने रचा इतिहास

ऑस्ट्रेलिया की वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान पर ये 71वीं जीत थी। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा वनडे जीत दर्ज करने के मामलें में वेस्टइंडीज के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। इस मुकाबले से पहले वनडे में वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत हासिल की थी। अब ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज दोनों ही बराबर पर आ गईं हैं। दोनों ने वनडे क्रिकेट में 71-71 बार पाकिस्तान को हराया है। दूसरे मैच में अब उनके पास वेस्टइंडीज को पीछे छोड़ने का मौका होगा।   वनडे क्रिकेट में पाकिस्तान के खिलाफ सबसे ज्यादा जीत
71 ऑस्ट्रेलिया (109 मैच)
71 वेस्टइंडीज (137 मैच)
59 श्रीलंका (157 मैच)
57 इंग्लैंड (92 मैच)
57 भारत (135 मैच)
52 साउथ अफ्रीका (83 मैच)
51 न्यूजीलैंड (116 मैच)

पाकिस्तान के बल्लेबाज हुए फेल

पहले बल्लेबाज करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई थी। पाकिस्तान की टीम 46।4 ओवरों में महज 203 रनों पर ढेर हो गई थी। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान मोहम्मद रिजवान ने बनाए थे। उन्होंने 71 गेंदों पर 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 44 रनों की पारी खेली थी। इसके अलावा नसीम शाह ने 40 रन बनाए थे। ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे ज्यादा विकेट मिचेल स्टार्क ने लिए। उन्होंने 33 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा कप्तान कमिंस ने भी 2 विकेट लिए।  

कमिंस बने ऑस्ट्रेलिया के हीरो

203 रन के स्कोर का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत कुछ खास नहीं रही थी। टीम के सलामी बल्लेबाज 28 रन के भीतर ही आउट हो गए थे। इसके बाद स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस ने पारी को संभाला। दोनों ने 85 रन जोड़े थे। इस दौरान हारिस रऊफ ने स्टीव स्मिथ और जोश इंग्लिस को आउट करके पाकिस्तानी की मैच में वापसी कराई थी। एक समय पर टीम ने 155 रन पर ही 7 विकेट खो दिए थे। इसके बाद कप्तान कमिंस ने पारी को आगे बढ़ाया। उन्होंने 31 गेंदों में 32 रन की पारी खेली। उनकी इस पारी की वजह से ऑस्ट्रेलिया इस मैच में जीत हासिल करने में सफल रही। पाकिस्तान के लिए हारिस रऊफ ने तीन विकेट लिए।


Topics:

---विज्ञापन---