IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एडिलेड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच एडिलेड ओवल में हो रहा है। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। हालांकि इस मैच में टीम इंडिया के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके और पूरी टीम सिर्फ 180 रन पर ही सिमट गई थी। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दिन का खेल खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया ने 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। इस मैच में मोहम्मद सिराज एक बार से चर्चा में आ गए हैं।
सोशल मीडिया पर छाए सिराज
दरअसल, इस मैच में तकनीक में गड़बड़ी देखने को मिली। इस वजह से मोहम्मद सिराज की गेंद की गति 181।6 किलोमीटर प्रति घंटा नजर आ रही थी। उनकी ये रफ्तार 24वें ओवर की आखिरी गेंद पर थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर मोहमद सिराज छाए हुए हैं। भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों ने लोकप्रिय 'डीएसपी सिराज' मीम्स को फिर से शुरू कर दिए।
मार्नस लाबुशेन से भी हुई थी सिराज की गर्मागर्मी
इस ओवर में ही मार्नस लाबुशेन और मोहम्मद सिराज के बीच गर्मागर्मी देखने को मिला। इस ओवर में साइट स्क्रीन के पास बीयर स्नेक पकड़े एक प्रशंसक भाग रहा था, जिस वजह से मार्नस लाबुशेन ध्यान भटकने की वजह से क्रीज से हट गए थे। इसके बाद गेंदबाजी कर रहे मोहम्मद सिराज काफी ज्यादा निराश दिखे और उन्हें स्टंप्स की तरफ गेंद फेंक दी।
मजबूत स्थिति में ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन 1 विकेट खोकर 86 रन बना लिए हैं। मार्नस लाबुशेन 20 और नाथन मैकस्वीनी 38 रन बनाकर नाबाद लौटे। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अभी बल्लेबाजी करने के लिए स्टीव स्मिथ और ट्रेविस हेड को बल्लेबाजी करने आना है । ऐसे में अगर टीम इंडिया को वापसी करनी है तो गेंदबाजों को फिर से अपना दम दिखाना पड़ेगा।