TrendingYear Ender 2025T20 World Cup 2026Bangladesh Violence

---विज्ञापन---

Asia Cup 2025: ‘हम खेलें या न खेलें, हमें….’ भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर वसीम अकरम का बड़ा बयान

एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा बयान सामने आया है। 14 सितंबर को भारत-पाक के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।

IND vs PAK

Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में 14 सितंबर को होने वाले भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर अभी भी कुछ भारतीय फैंस नाखुश है। वहीं भारतीय क्रिकेटर्स का भी मानना है कि हमें पाकिस्तान के साथ बिल्कुल भी नहीं खेलना चाहिए, लेकिन एशिया कप 2025 में दोनों टीमों के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी। वहीं अब इस महामुकाबले को लेकर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम का बड़ा बयान सामने आया है।

भारत-पाक मैच पर क्या बोले वसीम अकरम?

वसीम अकरम ने स्टिक विद क्रिकेट पॉडकास्ट पर भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर कहा कि "एशिया कप का शेड्यूल घोषित हो चुका है। जिसपर कड़ी प्रतिक्रियाएं भी आ रही है, लेकिन हम पाकिस्तान में शांत हैं। हम खेलें या न खेंल, कोई दिक्कत नहीं, लेकिन खेल जारी रहना चाहिए। मैं अपने भविष्य में भारत और पाकिस्तान के बीच टेस्ट सीरीज की उम्मीद करता हूं।"

---विज्ञापन---

आगे अकरम ने कहा कि "मैं राजनीति से अलग हूं न मैं कोई राजनेता हूं। वे अपने और हम अपने देश के प्रति देशभक्त हैं। किसी को भी हद से ज्यादा बात नहीं करनी चाहिए, बस अपने देश की उपलब्धियों की बात करनी चाहिए। ये बात भारत-पाकिस्तान दोनों पर लागू होती है, लेकिन इसको कहना आसान है और लागू करना मुश्किल।"

---विज्ञापन---

एक ही ग्रुप में शामिल दोनों टीमें

9 सितंबर से एशिया कप 2025 का आगाज होगा और टीम इंडिया अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेली। टीम इंडिया को ग्रुप ए में पाकिस्तान, ओमान और यूएई के साथ रखा गया है। टूर्नामेंट में कुछ 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनको 4-4 के 2 ग्रुपों में रखा गया है। दुबई और अबू धाबी में एशिया कप 2025 के मैच खेले जाएंगे। जहां 11 मैच दुबई तो वहीं 8 मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे।

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK मैच को लेकर रिपोर्टर ने अगरकर-सूर्यकुमार से किया सवाल, BCCI ने ऐसे किया बचाव


Topics:

---विज्ञापन---