Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

‘दो दिन में ट्रॉफी भारत को सौंप दो नहीं तो…’ BCCI ने मोहसिन नकवी को दी कड़ी चेतावनी, बड़ा अपडेट आया सामने

Asia Cup 2025 Trophy: टीम इंडिया को अभी तक एशिया कप 2025 की ट्रॉफी नहीं मिली है. भारत ने 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन PCB चीफ मोहसिन नकवी ट्रॉफी को भारत को सौंपने को लेकर ड्रामा कर रहे हैं. वहीं, अब बीसीसीआई ने नकवी को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि एक-दो में ट्रॉफी भारत को सौंप दो नहीं तो बोर्ड ये मुद्दा ICC के सामने उठाएगी.

Asia Cup 2025 Trophy, Mohsin Naqvi

Asia Cup 2025 Trophy: टीम इंडिया ने दुबई में 28 सितंबर को फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप 2025 का खिताब जीता था, लेकिन महीने बीत जाने के बावजूद अभी तक भारत को ट्रॉफी नहीं मिल पाई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ट्रॉफी को अपने पास रखे हुए है और भारत को सौंपने को लेकर ड्रामा कर रहे हैं.
हालांकि, अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) को उम्मीद है कि मोहसिन नकवी एशिया कप की ट्रॉफी एक या दो दिन में टीम इंडिया को सौंप देंगे. लेकिन अगर ऐसा नहीं होता है, तो BCCI नकवी के खिलाफ एक बड़ा कदम उठाने की तैयार कर ली है.

एशिया कप ट्रॉफी को लेकर BCCI ने नकवी को दी चेतावनी

BCCI ने एशिया कप ट्रॉफी को लेकर PCB और ACC चेयरमैन मोहसिन नकवी को चेतावनी दी है. बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने साफ कहा है कि अगर 4 नवंबर तक एशिया कप की ट्रॉफी उसके असली हकदार यानी टीम इंडिया तक नहीं पहंचती है तो वो इस मुद्दे को दुबई में होने वाले ICC की बैठक में उठाएंगे. न्यूज एजेंसी PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, देवसजीत सैकिया ने कहा, "हम निराश हैं कि एक महीना बीत जाने के बाद भी ट्रॉफी हमें नहीं सौंपी गई है."

---विज्ञापन---

सैकिया ने आगे ये भी बताया कि, "करीब 10 दिन पहले हमने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी को एक लेटर लिखकर ट्रॉफी भारत को सौंपने की मांग की थी, लेकिन फिर भी उनके रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. अब भी ट्रॉफी उनके पास है, लेकिन हमें उम्मीद है कि एक-दो दिन में ट्रॉफी मुंबई स्थित बीसीसीआई हेड ऑफिस पहुंच जाएगी." सैकिया ने है कहा कि "बीसीसीआई की ओर से हम इस मामले से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार हैं और मैं भारत के लोगों को आश्वस्त कर सकता हूं कि ट्रॉफी भारत वापस आएगी, बस समय सीमा तय नहीं है. पर एक दिन में ट्रॉफी आएगी."

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- कौन हैं नेशनल चैम्पियन डायना पुंडोले? जो होंगी Ferari कार रेसिंग वर्ल्ड में भारत को रिप्रेजेंट करने वाली पहली महिला

टीम इंडिया ने नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से किया था इनकार

सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने एशिया कप का खिताब जीतने के बाद PCB चीफ मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी लेने से साफ इनकार कर दिया था. लेकिन नकवी अपने हाथों से ही ट्रॉफी देने पर अड़े रहे और ट्रॉफी अपने साथ लेकर चले गए. इसके बाद नकवी ने ट्रॉफी को दुबई में ACC के मुख्यालय में लॉक करके रखवा दिया था. वहीं, कुछ दिन पहले खबर आई थी नकवी ने ट्रॉफी को ACC ऑफिस से हटा कर अबू धाबी में किसी अज्ञात जगह पर रखवा दिया है.

बीसीसीआई की चेतावनी के बावजूद नकवी अपने जिद्द पर अड़े हैं कि ट्रॉफी भारत को वही अपने हाथों से सौंपेंगे. बता दें कि, एशिया कप 2025 में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को फाइनल समेत तीन बार बुरी तरह से हराया था. वहीं, फाइनल में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया था.

ये भी पढ़ें- PAK vs SA: फेल होकर भी बाबर आजम ने रच दिया इतिहास, विराट-रोहित को भी छोड़ दिया पीछे 


Topics:

---विज्ञापन---