TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

एक शतक नहीं फिर भी भारतीय टीम ने एशिया कप में दिखाया दबदबा, जानें गेंद और बल्ले से कौन रहे टूर्नामेंट के टॉप 5 परफॉर्मर

Asia Cup 2025 Top Performer: एशिया कप 2025 में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल का प्रदर्शन किया. इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने बल्लेबाज अभिषेक शर्मा रहे, तो वहीं कुलदीप यादव ने टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट चटकाए. अभिषेक एशिया कप 2025 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे.

Asia Cup 2025 Team India

Asia Cup 2025 Top Performer: एशिया कप 2025 अब समाप्त हो गया है. टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंदकर 9वीं बार एशिया कप के खिताब पर कब्जा किया. पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया के खिलाड़ियों का दबदबा देखने को मिला. बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में टीम इंडिया के खिलाड़ी छाए रहे. इस पूरे टूर्नामेंट में एक शतक देखने को मिला. जो सुपर-4 में श्रीलंका के खिलाड़ी की तरफ से टीम इंडिया के सामने आया था. इस एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के खिलाड़ी सबसे आगे रहे.

अभिषेक शर्मा ने बनाए सबसे ज्यादा

अभिषेक शर्मा पहली बार एशिया कप खेल रहे थे और ये सीजन उनके लिए काफी कमाल का रहा. 7 मैचों में बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा ने 200 के स्ट्राइक रेट से 314 रन बनाए. इस दौरान अभिषेक के बल्ले से 3 अर्धशतक निकले. हालांकि फाइनल में अभिषेक कुछ खास कमाल नहीं कर पाए थे. पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल मैच में अभिषेक के बल्ले से 5 रन निकले थे. टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए उनको प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट भी चुना गया.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें:-‘रस्सी जल गई लेकिन बल नहीं गया…’, एशिया कप हारकर आतंकियों के परिवार की मदद करेगी पाकिस्तान टीम?

---विज्ञापन---

एशिया कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

नामरनटीम
अभिषेक शर्मा314भारत
पाथुम निसांका261श्रीलंका
साहिबजादा फरहान217पाकिस्तान
तिलक वर्मा213भारत
फखर जमां181पाकिस्तान

कुलदीप यादव ने चटकाए सबसे ज्यादा विकेट

कुलदीप यादव ने इस एशिया कप 2025 में कमाल की गेंदबाजी का नजारा पेश किया. 7 मैचों में गेंदबाजी करते हुए कुलदीप यादव ने 17 विकेट चटकाए. इस दौरान 2 मैचों में कुलदीप ने 4-4 विकेट हासिल किए. एशिया कप 2025 में कुलदीप सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे. फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ कमाल की गेंदबाजी करते हुए कुलदीप ने सबसे ज्यादा 4 विकेट हासिल किए थे.

ये भी पढ़ें:-IND vs PAK: सूर्यकुमार यादव ने ‘ट्रॉफी’ और तिलक वर्मा के साथ शेयर की तस्वीर, कैप्शन में लिखी दिल छूने वाली बात

सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले टॉप-5 गेंदबाज

नामविकेटटीम
कुलदीप यादव17भारत
शाहीन अफरीदी10पाकिस्तान
जुनैद सिद्दीकी9यूएई
मुस्तफिजुर रहमान9बांग्लादेश
हारिस रऊफ9पाकिस्तान

सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी

नामछक्केटीम
अभिषेक शर्मा19भारत
सैफ हसन12बांग्लादेश
पाथुम निसांका11श्रीलंका
साहिबजादा फरहान11पाकिस्तान
तिलक वर्मा10भारत


Topics:

---विज्ञापन---