Asia Cup 2025 Pakistan Team : पाकिस्तान की टीम सुपर-4 में अपनी जगह बना चुकी है. 3 लीग मैचों में से पाकिस्तान ने 2 मैचों में जीत हासिल की थी. टीम इंडिया के खिलाफ पाकिस्तान को 7 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा था, उसके बाद यूएई को हराकर पाकिस्तान ने सुपर-4 में अपनी जगह पक्की. अभी तक पाकिस्तान टीम में सब उलट-पलट ही देखने को मिला है. अभी तक टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा छक्के उनके गेंदबाज ने लगाए हैं और सबसे ज्यादा विकेट उनके सलामी बल्लेबाज ने चटकाए हैं.
पाकिस्तान का ये कैसा प्रदर्शन?
अभी तक एशिया कप 2025 में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है. किसी भी मैच में टीम एकजुट होकर खेलते हुए दिखाई नहीं दी. टीम के सलामी बल्लेबाजी सैम अयूब अभी तक इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजी के दौरान बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए हैं. अभी तक खेले गए तीनों मैचों में सैम अयूब बिना खाता खोले आउट हुए, यानी एशिया कप 2025 में सैम अयूब के बल्ले से एक भी रन नहीं निकला है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-IND vs PAK भारत-पाकिस्तान मैच में एंडी पायक्रॉफ्ट नहीं होंगे मैच रेफरी? ICC ले सकती है बड़ा फैसला
---विज्ञापन---
हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने कमाल करके दिखाया है. हर मैच में सैम अयूब ने पाकिस्तान के लिए विकेट हासिल किए हैं. अभी तक वे इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने अभी तक गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट हासिल किए हैं.
शाहीन अफरीदी ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के
शाहीन अफरीदी वैसे तो पाकिस्तान के मुख्य तेज गेंदबाज हैं, लेकिन वे एशिया कप 2025 में पाकिस्तान के लिए बल्लेबाज की भूमिका ज्यादा निभा रहे हैं. टीम इंडिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए शाहीन ने 16 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा यूएई के खिलाफ उनके बल्ले से 14 गेंदों पर 29 रनों की पारी निकली थी. पाकिस्तान की तरफ से बल्लेबाजी करते हुए शाहीन अफरीदी अभी तक सबसे ज्यादा 6 छक्के जड़ चुके हैं. पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज फखर जमां कप्तान सलमान आगा तक इतने छक्के अभी तक नहीं लगा पाए हैं.
ये भी पढ़ें:-IND vs Oman: संजू का शॉट बन गया हार्दिक के लिए ‘मनहूस’, अपनी विकेट का सिर्फ तमाशा देखते रह गए पांड्या!