Asia Cup 2025 IND vs UAE: सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया आज से अपने एशिया कप 2025 अभियान की शुरुआत करने वाली है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला यूएई के साथ भारतीय समयानुसार रात 8 बजे दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर शानदार तरीके से एशिया कप 2025 का आगाज करना चाहेगी। वहीं के फैंस के मन में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन और आज दुबई के मौसम को लेकर भी काफी सवाल उठ रहे हैं।
कैसा रहेगा दुबई का मौसम?
टीम इंडिया के पहले मैच को लेकर फैंस की मन में सवाल उठ रहा है कि क्या यूएई के खिलाफ मैच में बारिश खलल डाल सकती है? हालांकि ऐसा होता हुआ दिखाई नहीं दे रहा है। एक्यूवेदर की रिपोर्ट के मुताबिक आज दुबई का मौसम साफ रहेगा। मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं जताई जा रही है। इसके अलावा तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है। वहीं ह्यूमिडिटी 60 से 70 फीसदी तक रह सकती है। गर्मी के चलते खिलाड़ियों को थोड़ी दिक्कत हो सकती है।
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: सूर्यकुमार यादव के प्रेस कॉन्फ्रेंस की 5 बड़ी बातें, प्लेइंग 11 को लेकर दिया बड़ा हिंट
---विज्ञापन---
गर्मी में होगा खिलाड़ियों का फिटनेस टेस्ट
भारत और यूएई के मैच में काफी गर्मी देखने को मिलने वाली है। भीषण गर्मी के चलते खिलाड़ियों का भी फिटनेस टेस्ट होने वाला है। कई भारतीय खिलाड़ी इंजरी से उभरे हैं, जिनमें टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव भी हैं ऐसे में खिलाड़ियों के सामने काफी चुनौती हो सकती है।
दूसरी तरफ बात अगर दुबई की पिच की करें तो स्पिनर्स का यहां बोलबाला देखने को मिलता है। ऐसे में दोनों टीमों का फोकस ज्यादा स्पिनर्स शामिल करने पर होगा। अभी तक इस मैदान पर 110 टी20 मैच खेले जा चुके हैं। जहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 51 बार जीत हासिल की है। इस मैदान का औसत स्कोर 140 से 145 रन का रहा है।
ये भी पढ़ें:-Asia Cup 2025: अभिषेक शर्मा ने उड़ाए 25 से 30 छक्के! मैदान पर गेंद को बना दिया तारा