Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर को होने वाला है। हालांकि अभी तक बीसीसीआई ने अभी तक टीम इंडिया के स्क्वाड का ऐलान नहीं किया है। हालांकि पूर्व दिग्गज एशिया कप 2025 के लिए अपनी-अपनी टीम चुन रहे हैं। इस कड़ी में अब हरभजन सिंह का नाम भी जुड़ गया है। दिग्गज स्पिनर हरभजन सिंह ने एशिया कप 2025 के लिए जो टीम चुनी है उससे उन्होंने विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और रिंकू सिंह को बाहर करके फैंस को हैरान कर दिया है।
रियान पराग-केएल राहुल को चुना
फैंस को बेसब्री से टीम इंडिया के एशिया कप 2025 स्क्वाड का इंतजार हो रहा है। वहीं अब हरभजन सिंह ने अपनी टीम चुनकर सभी को हैरान कर दिया है। टाइम्स ऑफ इंडिया पर बातचीत करते हुए हरभजन सिंह ने यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, रियान पराग, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह। इसके अलावा हरभजन सिंह ने विकेटकीपर के रूप में केएल राहुल को चुना है। क्योंकि ऋषभ पंत का एशिया कप 2025 में खेलना मुश्किल है।
---विज्ञापन---
इन खिलाड़ियों को कर दिया बाहर
हरभजन सिंह ने टी20 टीम के रेगुलकर खिलाड़ियों को ही बाहर करके फैंस को चौंका दिया। उन्होंने अपने द्वारा चुनी गई टीम में रिंकू सिंह, संजू सैमसन, तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ियों को ही बाहर रखा है। जबकि ये खिलाड़ी लगातार टीम इंडिया के लिए टी20 क्रिकेट खेल रहे हैं।
---विज्ञापन---
कब होगा टीम इंडिया का ऐलान?
रिपोर्ट के मुताबिक बीसीसीआई टीम इंडिया का ऐलान 19 या 20 अगस्त को कर सकती है। टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर से करने वाली है। पहला मुकाबला टीम इंडिया का यूएई के साथ होगा।
ये भी पढ़ें:-‘लोग बकवास करते हैं…’ रोहित शर्मा को लेकर योगराज सिंह का बड़ा बयान