Asia Cup 2025: भारत में होने वाले एशिया कप 2026 पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस टूर्नामेंट के कुछ बिंदुओं पर चर्चा करने के लिए एशियन क्रिकेट कंट्रोल (एसीसी) ने ढाका में मीटिंग करने का फैसला किया, हालांकि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) एसीसीसी की इस मीटिंग के ढाका में होने को लेकर खिलाफ है। बीसीसीआई नहीं चाहती कि ये मीटिंग ढाका में हो, जबकि एसीसी के चेयरमैन मोहसिन नकवी चाहते है कि ये मीटिंग ढाका में हो। इसको लेकर बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर मोहसिन नकवी को सूचित कर दिया है कि अगर एसीसी की मीटिंग ढाका में होता है तो वे इसमें भाग नहीं लेंगे। भारत के साथ-साथ 3 और देशों के बोर्ड ढाका में होने वाली इस मीटिंग के खिलाफ बीसीसीआई के पक्ष में हैं। भारत और बांग्लादेश के बीच बिगड़े राजनीतिक संबंधों के चलते बीसीसीआई ने ये फैसला किया है।
किसके दबाव में ऐसा कर रहे मोहसिन नकवी?
बता दें, मोहसिन नकवी एशियन क्रिकेट काउंसिल के चेयरमैन और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के साथ पाकिस्तान के गृहमंत्री भी हैं। ऐसे में हो सकता है मोहसिन नकवी पाकिस्तान के राजनेताओं के हस्तक्षेप के चलते एसीसी की मीटिंग को ढाका में करवाने पर जोर दे रहे हैं, जिसके खिलाफ बीसीसीआई है।
लंबे समय से देखा जा रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड किसी न किसी मुद्दे को लेकर बीसीसीआई के फैसले में टांग अड़ाता रहा है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था, जब पीसीबी जबरदस्ती टीम इंडिया को खेलने के लिए पाकिस्तान बुला रही थी। इसके बाद पीसीबी ने टीम इंडिया के साथ आईसीसी टूर्नामेंट में न खेलने की धमकी भी दी थी।
मोहसिन नकवी की हो सकती है छुट्टी
जय शाह के आईसीसी का चेयरमैन बनने के बाद एशियन क्रिकेट काउंसिल का अध्यक्ष मोहसिन नकवी को बना दिया गया था। उनकी अध्यक्षता में अब पहले ही एशिया कप टूर्नामेंट पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं। अगर मोहसिन नकवी मीटिंग को ढाका में करवाने को लेकर अड़े रहते हैं तो फिर हो सकता है टीम इंडिया एशिया कप 2025 ही न खेले। वहीं अगर इसको लेकर बीसीसीआई मोहसिन नकवी के खिलाफ मोर्चा खोल सकती है और उनको एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद से हटवा सकती है।
बता दें, सितंबर में एशिया कप 2025 का आयोजन तय किया गया है। अब देखने वाली बात होगी कि क्या सितंबर में ये टूर्नामेंट हो पाएगा? वहीं वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स 2025 में भी इंडिया चैंपियंस के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान के साथ खेलने से मना कर दिया, जिसके चलते मैच को रद्द करना पड़ा।
ये भी पढ़ें:- क्या आर अश्विन से जलते हैं हरभजन सिंह? कंट्रोवर्सी पर दोनों दिग्गज स्पिनर्स ने तोड़ी चुप्पी