TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Ashes 2025-26: एडिलेड में शतक जड़ छा गए ट्रेविस हेड, डॉन ब्रैडमैन के साथ एलीट लिस्ट में शुमार हुआ नाम

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के लिए इंग्लैंड के खिलाफ ट्रेविस हेड ने कमाल की शतकीय पारी खेली. हेड के टेस्ट करियर के लिए ये पारी बेहद ही खास रही क्योंकि इसके दम पर उन्होंने दिग्गज सर डॉन ब्रैडमैन के साथ एलीट लिस्ट में अपनी जगह बना ली है. क्या है उनका ये खास रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं. पढ़िए पूरी खबर

Travis Head joins Elite List with Sir Don Bradman after Adelaide Century

Ashes 2025-26: ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने एडिलेड टेस्ट में ऐतिहासिक शतक जड़ा. उन्होंने मैदान के हर कोने में इंग्लिश गेंदबाजों के सामने रन बटोरे. उनकी इस पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया की टीम ने मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. ट्रेविस हेड के लिए ये शतक बेहद ही खास रहा. उन्होंने एडिलेड के मैदान पर लगातार चौथे मैच में शतक जड़ इतिहास रच दिया. इस मैदान ये कारनामा करने वाले हेड केवल दूसरे ही बल्लेबाज हैं. उनसे पहले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान माइकल क्लार्क ही ये अद्भुत कमाल कर पाए थे. इस शतक के दम पर हेड ने अपना नाम एक एलीट लिस्ट में सर डॉन ब्रैडमैन के साथ भी  शामिल कर लिया है. क्या है ये रिकॉर्ड आइए आपको भी बताते हैं.

ऑस्ट्रेलियाई मैदान पर लगातार 4 शतक

ऑस्ट्रेलिया की मुश्किल उछाल भरी पिचों पर रन बनाना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं होता है. ऐसे में एशेज के तीसरे टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड ने शतक जड़ा और एलीट लिस्ट में शुमार हो गए. ऑस्ट्रेलिया के किसी एक मैदान पर लगातार 4 शतक जड़ने वाले वो टेस्ट इतिहास के 5वें बल्लेबाज बने हैं. इस लिस्ट में उनसे पहले सर डॉन ब्रैडमैन, वॉली हमूंद, माइकल क्लार्क और स्टीव स्मिथ का नाम था. 

---विज्ञापन---

खिलाड़ीदेशमैदानअवधि
डॉन ब्रैडमैनऑस्ट्रेलियामेलबर्न1928–1932
वॉली हमूंदइंग्लैंडसिडनी1928–1936
माइकल क्लार्कऑस्ट्रेलियाएडिलेड2012–2014
स्टीव स्मिथऑस्ट्रेलियामेलबर्न2014–2017
ट्रेविस हेडऑस्ट्रेलियाएडिलेड2022–2025

एडिलेड में जड़ा लगातार चौथा शतक

पिछले 4 सालों में एडिलेड के मैदान पर टेस्ट मैच हो और ट्रेविस हेड का बल्ला ना चले ऐसा होता नहीं दिखा है. इस मैदान पर खेले पिछले 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने शतक जड़े हैं. साल 2022 में उन्होंने पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक जड़ा तो वहीं इसके बाद साल 2024 में भी 2 शतक जड़े. इस साल वो इस मैदान पर अपना पहला मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेल रहे हैं और इसमें भी उन्होंने शतक जड़ इतिहास रच दिया है. इस सीरीज में हेड कमाल के रंग में नजर आ रहे हैं. वो अभी तक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़िए- Ashes 2025-26: सीरीज हार की कगार पर पहुंची इंग्लिश टीम, तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने बनाई 356 रनों की बढ़त


Topics:

---विज्ञापन---