Ashes 2025-26: एशेज सीरीज का तीसरा टेस्ट एडिलेड के मैदान पर खेला जा रहा है. इस मैच के तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए मैच में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. इंग्लैंड के गेंदबाजों की जमकर धुनाई करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 356 रनों की बढ़त हासिल कर ली है. तीसरे दिन का खेल शुरू होने पर इंग्लैंड के पास 2 विकेट बचे हुए थे. बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर की जोड़ी क्रीज पर थी. दोनों ने इंग्लैंड को जुझारी पारियां खेलते हुए अर्धशतक जड़े लेकिन टीम पहली पारी में 286 रन ही बना पाई. ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी के बाद 85 रनों की अहम बढ़त हासिल की. इसके बाद ट्रेविस हेड के रिकॉर्ड शतक के दम पर टीम इस मैच में काफी आगे निकलती हुई दिख रही है.
स्टोक्स और आर्चर ने खेलीं कमाल पारियां
इंग्लैंड के लिए एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में कप्तान बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने कमाल की बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों का सामना करते हुए 83 रनों की पारी खेली तो वहीं आर्चर ने उनका बखूबी साथ निभाया. उन्होंने 105 गेंदों का सामना करते हुए 51 रन बनाए और टीम को 286 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस और स्कॉट बोलैंड ने सबसे ज्यादा 3-3 विकेट हासिल किए.
---विज्ञापन---
ट्रेविस हेड ने जड़ा रिकॉर्ड शतक
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने के लिए उतरी ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार फिर से सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने दम दिखाया. वो दिन का खेल खत्म होने तक 196 गेंदों में 142 रन बनाकर नाबाद खड़े हैं. उनके साथ पहली पारी में शतक जड़ने वाले एलेक्स कैरी भी मौजूद हैं. कैरी 91 गेंदों में 52 रन बनाकर खड़े हैं. इन दोनों ने मिलकर 122 रन की साझेदारी कर ली है.
---विज्ञापन---
सीरीज जीत के करीब ऑस्ट्रेलिया
दूसरी पारी में बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पास अभी भी 6 विकेट बचे हुए हैं और टीम ने 356 रनों की शानदार बढ़त बना ली है. इस मैच को अगर इंग्लिश टीम बचाना चाहती है तो बल्लेबाजों से किसी चमत्कार की उम्मीद होगी. पहले 2 टेस्ट टीम पहले ही हार चुकी है और इस मैच में हारते ही सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी. पहले 2 मैच ऑस्ट्रेलिया ने एक तरफा ही जीते थे.