IND vs BAN CT 2025: चैंपियंस ट्रॉफी का घमासान 19 फरवरी से शुरू होने जा रहा है। टीम इंडिया यूएई की धरती पर अपने अभियान का आगाज बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को करेगी। जसप्रीत बुमराह के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद हर्षित राणा को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। हर्षित भले ही टीम में आ गए हों, लेकिन पहले मैच में उन्हें बेंच पर आराम ही फरमाना पड़ेगा।
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, हर्षित को बांग्लादेश के खिलाफ प्लेइंग 11 में मौका मिलने के चांस लगभग ना के बराबर हैं। अब सवाल यह उठता है हर्षित बेंच पर बैठेंगे, तो पहले मैच में मोहम्मद शमी का जोड़ीदार कौन होगा?
कौन होगा शमी का जोड़ीदार
बांग्लादेश के खिलाफ 20 फरवरी को होने वाले पहले मैच में हर्षित राणा प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं होंगे। पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले मैच में मोहम्मद शमी का साथ अर्शदीप सिंह निभाते हुए नजर आ सकते हैं। अर्शदीप का प्रदर्शन हाल के समय में कमाल का रहा है।
इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मुकाबले में अर्शदीप ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दो विकेट अपने नाम किए थे। वहीं, टी-20 इंटरनेशनल में अर्शदीप ने अपनी घातक बॉलिंग से लगातार प्रभावित किया है। यही वजह है कि टीम मैनेजमेंट युवा हर्षित राणा से ज्यादा भरोसा अर्शदीप पर दिखाने के मूड़ में है।
हर्षित ने भी किया इम्प्रेस
हर्षित राणा ने भी इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में अपनी गेंदबाजी से खूब महफिल लूटी थी। तीन मैचों में 23 वर्षीय तेज गेंदबाज ने कुल 6 विकेट निकाले थे। विकेट निकालने के साथ-साथ हर्षित लगातार अच्छी लाइन एंड लेंथ से बॉलिंग करते हुए दिखाई दिए थे। इंग्लैंड के खिलाफ हर्षित का वो दमदार प्रदर्शन ही था, जिसके बूते उन्हें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम में शामिल किया गया। बता दें कि इंजरी की वजह से जसप्रीत बुमराह के बाहर होने के बाद हर्षित को रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम में शामिल किया गया है।