Arjun Tendulkar: अर्जुन तेंदुलकर आईपीएल 2025 में मुंबई इंडियंस की टीम में हैं, लेकिन अभी तक उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला है। अब युवराज सिंह के पिता, योगराज सिंह ने अर्जुन को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि अर्जुन में टैलेंट है, खासकर उनकी बल्लेबाजी में दम है। योगराज सिंह ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर उनके बेटे युवराज को अर्जुन को ट्रेन करने का मौका मिले तो वो उसे क्रिस गेल जैसा धमाकेदार बल्लेबाज बना सकते हैं।
अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने कही ये बात
अर्जुन तेंदुलकर को लेकर योगराज सिंह ने कहा, "मैंने अर्जुन से कहा है कि वो गेंदबाजी के बजाय अपनी बैटिंग पर ध्यान दे। सचिन के बेटे को तीन महीने के लिए युवराज सिंह से ट्रेनिंग लेनी चाहिए। मैं दावा करता हूं कि युवराज उसे क्रिस गेल जैसा बल्लेबाज बना देगा।"
बता दें कि युवराज सिंह के दो शिष्य आज आईपीएल में बड़ा नाम बन चुके हैं – गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल और सनराइजर्स हैदराबाद के ओपनर अभिषेक शर्मा। युवराज इन दोनों से अक्सर फोन पर बात करते रहते हैं और उन्हें गाइड करते हैं।
IPL 2025 में नहीं मिला है मौका
अर्जुन तेंदुलकर को अभी तक इस आईपीएल सीजन में खेलने का मौका नहीं मिला है। वो प्लेइंग इलेवन में भी शामिल नहीं हो पाए हैं। पिछले सीजन में उन्हें कुछ मैच खेलने का मौका मिला था, लेकिन इस बार ऐसा लग रहा है कि उन्हें खेलने का कोई चांस नहीं मिल रहा। आईपीएल 2025 की नीलामी में अर्जुन पहले राउंड में अनसोल्ड रहे थे, लेकिन बाद में मुंबई इंडियंस ने उन्हें 30 लाख रुपये में खरीद लिया था।
अगर अर्जुन तेंदुलकर के घरेलू क्रिकेट की बात करें तो अब वो गोवा की टीम से खेलते हैं। हाल ही में विजय हजारे ट्रॉफी में उन्होंने गोवा के लिए कुछ अच्छा प्रदर्शन किया था। अरुणाचल के खिलाफ अर्जुन ने 5 विकेट लिए थे, जो काफी शानदार रहा। लेकिन इसके बावजूद उन्हें इस बार आईपीएल में खेलने का मौका नहीं मिल रहा है।