IPL 2025: आईपीएल 2025 सीजन-18 का आगाज 22 मार्च से होने जा रहा है। ठीक उससे पहले दिग्गज अंपायर अनिल चौधरी ने संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है। अनिल चौधरी अब इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ आईपीएल में भी अंपायरिंग करते हुए नहीं दिखाएंगे।
साल 2013 में किया था करियर शुरू
अनिल चौधरी ने अपना अंपायरिंग करियर साल 2013 में शुरू किया था। अपने करियर में उन्होंने 12 टेस्ट, 49 वनडे और 131 आईपीएल मैचों में अंपायरिंग की थी। आखिरी बार अनिल चौधरी को रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायरिंग करते हुए देखा गया था।
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: राजस्थान रॉयल्स के कप्तान बनने के बाद रियान पराग का पहला रिएक्शन आया सामने, कही ये बात
इसके अलावा इंटरनेशनल क्रिकेट में अनिल ने राजकोट में साल 2023 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए मैच में आखिरी बार अंपायरिंग की थी। खास बात ये है कि साल 2013 में इसी मैदान पर अनिल चौधरी ने अपने इंटरनेशनल क्रिकेट में अंपायरिंग की शुरुआत की थी।
कमेंट्री करते हुए दिखाई देंगे अनिल चौधरी
टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते हुए अनिल चौधरी ने कहा "मैं अब कमेंटेटर बन गया हूं। मेरे लिए प्रसारण करना थोड़ा अलग है। पिछले छह महीनों से मैं माइक के पीछे हूं। मैंने फरवरी-मार्च में चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान कमेंट्री की थी, हालांकि मैंने उस दौरान रणजी ट्रॉफी फाइनल में अंपायरिंग के लिए ब्रेक लिया था। मुझे अपनी अंपायरिंग के बारे में बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है। दर्शकों को लगता है कि मैं एक अलग दृष्टिकोण देता हूं, क्योंकि एक अंपायर का दृष्टिकोण पूरी तरह से अलग होता है। लोगों को लगता है कि मैं टीवी कमेंट्री में दिलचस्प बातें कहता हूं।"
ये भी पढ़ें:- IPL 2025: सीजन-18 में कौन बनाएगा सबसे ज्यादा रन? सामने आई बड़ी भविष्यवाणी