Aniket Verma DC vs SRH: आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में जिस युवा खिलाड़ी को सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 30 लाख में खरीदा था, वही प्लेयर टीम के लिए इस सीजन वरदान साबित हो रहा है। लखनऊ के खिलाफ 13 गेंदों में 36 रन की आतिशी पारी खेलकर गर्दा उड़ाने वाले इस बैटर ने दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाजों को भी खूब धोया। 41 गेंदों की अपनी इनिंग में 23 वर्षीय बैटर ने 5 चौके और छह गगनचुंबी छक्के जमाए। 37 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में फंसी हैदराबाद की पारी को ना सिर्फ इस बल्लेबाज ने संभाला, बल्कि सम्मानजनक स्कोर की दहलीज तक भी पहुंचाया। विशाखापट्टनम में अपनी तूफानी बैटिंग से महफिल लूटने वाला यह युवा बैटर अनिकेत वर्मा हैं।
23 वर्षीय बल्लेबाज ने लूटी महफिल
टॉस जीतकर सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला तो किया, लेकिन यह निर्णय टीम के खिलाफ चला गया। अभिषेक शर्मा सिर्फ एक रन बनाकर रनआउट हुए, तो ईशान किशन और नीतीश रेड्डी को मिचेल स्टार्क ने सस्ते में पवेलियन की राह दिखा दी। ट्रेविस हेड भी 12 गेंदों में 22 रन बनाने के बाद चलते बने। 37 के स्कोर पर 4 विकेट खोकर मुश्किल में दिख रही हैदराबाद की पारी को अनिकेत वर्मा ने हेनरिक क्लासन के साथ मिलकर बखूबी अंदाज में संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 67 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया।
[poll id="81"]
क्लासन के 32 पर आउट होने के बाद अनिकेत ने मोर्चा संभाला और दिल्ली के गेंदबाजों की जमकर खबर ली। विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अनिकेत ने 41 गेंदों पर 74 रन की आतिशी पारी खेली और इस लीग में अपना पहला अर्धशतक भी जमाया। अपनी इस इनिंग के दौरान 23 साल के यंग बैटर ने 5 चौके और छह सिक्स जमाए। अनिकेत की पारी के बूते हैदराबाद 163 के टोटल तक पहुंचने में सफल रही।
लखनऊ के खिलाफ भी मचाया था धमाल
अनिकेत वर्मा का बल्ला लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ भी जमकर बोला था। अनिकेत ने महज 13 गेंदों का सामना करते हुए 36 रन की तेज तर्रार पारी खेली थी। 276 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए युवा बल्लेबाज ने एक के बाद एक पांच दमदार सिक्स लगाए थे। अनिकेत को मेगा ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 30 लाख रुपये खर्च करते हुए खरीदा था।