Rocky Flintoff England Under-19 Team: इंग्लैंड की टीम टी-20 वर्ल्ड कप खेल रही है। इस टीम में दिग्गज ऑलराउंडर एंड्रयू फ्लिंटॉफ कोचिंग स्टाफ के हिस्से में शामिल हैं। फ्लिंटॉफ को इस बीच एक गुड न्यूज मिली है। दरअसल, उनके बेटे रॉकी फ्लिंटॉफ का इंग्लैंड की अंडर-19 टीम में सिलेक्शन हो गया है। रॉकी को श्रीलंका के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम में शामिल किया गया है। ये सीरीज इस महीने के अंत में खेली जाएगी।
हाल ही में तोड़ा था पिता का रिकॉर्ड
रॉकी फ्लिंटॉफ ने हाल ही में अपने पिता का रिकॉर्ड तोड़ डाला था। महज 16 साल की उम्र में रॉकी ने लंकाशायर 2nd XI के लिए प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए एजबेस्टन में वारविकशायर 2nd XI के खिलाफ अपना पहला शतक बनाया। उन्होंने अपने 16वें जन्मदिन के दो दिन बाद डेब्यू किया था। वह कम उम्र में शतक लगाने के मामले में पिता से आगे निकल गए थे।
ल्यूक बेनकेनस्टीन भी शामिल
अंडर-19 टीम की कप्तानी एसेक्स के ऑलराउंडर ल्यूक बेनकेनस्टीन के हाथ में है। ल्यूक दक्षिण अफ्रीका के पूर्व बल्लेबाज डेल बेनकेनस्टीन के बेटे हैं। डेल अभी लंकाशायर के मुख्य कोच की भूमिका निभा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाड़ी रेहान अहमद के छोटे भाई ऑफ स्पिनर फरहान अहमद को भी टीम में शामिल किया गया है। समरसेट के थॉमस रीव को भी टीम में एंट्री मिली है। वह जेम्स रीव के छोटे भाई हैं।