Anaya Bangar: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 की रिटेंशन लिस्ट जारी हो गई है. सभी 5 टीमों ने अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की सूची जारी कर दी है. इस बार महिला प्रीमियर लीग में सभी टीमों में कई बदलाव हुए हैं. वहीं, आगामी सीजन से पहले अनाया बांगर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें अनाया आरसीबी की किट पहनकर नजर आ रही हैं. इस दौरान वह शैडो प्रैक्टिस करती हुईं नजर आ रही हैं. कुछ दिन पहले ही अनाया ने फैंस को सरप्राइज देते हुए क्रिकेट में कमबैक का ऐलान किया था.
अनाया ने पोस्ट किया वीडियो
अनाया ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक नया वीडियो पोस्ट किया, जिसमें देखा जा सकता है कि वह रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का आधिकारिक क्रिकेट किट बैग थामे मैदान की ओर बढ़ती नजर आ रही हैं. वीडियो की शुरुआत में वह रनिंग करती दिखाई देती हैं. इसके बाद वह वॉर्म-अप एक्सरसाइज भी करती हैं, फिर स्ट्रेचिंग करती हैं. इसके बाद अनाया पैड्स पहनकर शैडो प्रैक्टिस करती हैं. शैडो प्रैक्टिस में वह ड्राइव मारती हुई नजर आ रही हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें- जूनियर्स संग मारपीट के आरोप लगने के बाद बांग्लादेश की कप्तान ने पेश की सफाई, कहा- आपसी रंजिश और गुस्सा…
---विज्ञापन---
उन्होंने अपनी इस पोस्ट में लिखा कि मेरी दुनिया बदल गई, लेकिन सपना कभी नहीं बदला. मैं अपने खून में क्रिकेट के साथ पैदा हुआ था और अब, मैं इसे अपनी सच्चाई से खेलती हूं. उनकी इस पोस्ट में सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आई. फैंस और क्रिकेट प्रेमी उनकी हिम्मत और जुनून की सराहना कर रहे हैं.
अनाया लड़का से लड़की बनी हैं. इससे पहले वह आर्यन बांगर के नाम से मशहूर थीं. आर्यन मुंबई से अंडर-16 खेल चुकी हैं. इस दौरान वह, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान और मुशीर खान जैसे उभरते सितारों के साथ भी खेल चुकी हैं. अनाया बांगर ने यूके में हार्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी और जेंडर-अफर्मिंग सर्जरी के माध्यम से अपना जेंडर बदला था.
ये भी पढ़िए- IPL 2025: प्लेऑफ से पहले RCB ‘डगमगाई’, स्टार खिलाड़ी की सीजन-18 से विदाई
पिता कर चुके हैं भारत का प्रतिनिधित्व
अनाया के पिता संजय बांगर भारत के लिए 12 टेस्ट मैच में 29.37 की औसत के साथ 470 रन बनाए थे. इसके अलावा 15 वनडे मैच में उन्होंने 13.84 की औसत के साथ 180 रन बनाए थे. इसके बाद वह भारत के बल्लेबाजी कोच की भी भूमिका निभा चुके हैं. फिलहाल वह कॉमेंट्री की दुनिया में एक्टिव हैं.