TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी ने जीता ICC महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब, ऐसा करने वाली बनी पहली क्रिकेटर

Amelia Kerr: न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी अमेलिया केर ने इतिहास रचा है। उन्हें आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के खिताब से नवाजा गया है।

Amelia Kerr: न्यूजीलैंड की स्टार खिलाड़ी अमेलिया केर ने आईसीसी महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर 2024 के खिताब पर कब्जा जमा लिया है। उन्होंने ये खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। ऐसा करने वाली वह दुनिया के चौथी जबकि न्यूजीलैंड की पहली महिला खिलाड़ी बनी हैं। उन्हें आईसीसी ने बड़े खिताब से नवाजा है। अमेलिया का प्रदर्शन पिछले साल कमाल का रहा था।

शानदार रहा था प्रदर्शन

अमेलिया केर ने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। न्यूजीलैंड की स्टार ऑलराउंडर ने पिछले साल 43 विकेट के साथ-साथ अपने बल्ले से 651 रन बनाए थे। इसके अलावा उन्होंने 14 मैच को अपने नाम किए थे। अमेलिया के स्टार प्रदर्शन के बाद आईसीसी ने उन्हें महिला क्रिकेटर ऑफ द ईयर के लिए चुना है। वह न्यूजीलैंड की ओर से इस खिताब पर कब्जा जमाने वाली पहली खिलाड़ी भी बन गई हैं। खबर अपडेट की जा रही है...


Topics:

---विज्ञापन---