Rohit Sharma Rahane: रोहित शर्मा इन दिनों खराब दौर से गुजर रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई टेस्ट सीरीज में भी हिटमैन का बल्ला पूरी तरह से खामोश रहा। लगातार नाकामी के चलते रोहित को आखिरी टेस्ट में खुद प्लेइंग 11 से बाहर तक बैठना पड़ गया। अपनी खोई हुई फॉर्म को तलाशने के लिए रोहित अब रणजी के रण में उतरने जा रहे हैं।
भारतीय कप्तान लगभग 10 साल बाद घरेलू क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। रोहित अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में खेलते हुए दिखाई देंगे। रोहित की खराब फॉर्म को लेकर जब रहाणे से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हिटमैन को क्या करना है यह किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है।
रोहित की फॉर्म पर क्या बोले रहाणे?
जम्मू कश्मीर के खिलाफ होने वाले मुकाबले से पहले अजिंक्य रहाणे से प्रेस कॉन्फ्रेंस में रोहित की खराब फॉर्म को लेकर सवाल पूछा गया। इसके जवाब में रहाणे ने कहा, "रोहित को किसी को भी बताने की जरूरत नहीं है कि उन्हें क्या करना है। बस वह एक बड़ी पारी से दूर हैं। देखिए रोहित रोहित हैं और हम सब इस बात को जानते हैं। आपको भी रोहित का स्वभाव पता है। मैं काफी खुश हूं कि रोहित और यशस्वी मुंबई के ड्रेसिंग रूम में लौटे हैं। रोहित हमेशा ही रिलेक्स रहते हैं। यहां तक कि इंटरनेशनल लेवल पर भी उनका कैरेक्टर ऐसा ही रहता है। वह अपने गेम को काफी अच्छे से समझते हैं। किसी को भी उन्हें यह बताने की आवश्यकता नहीं है कि उन्हें क्या करना है। वह अगर एक बड़ी पारी खेलने में सफल रहते हैं, तो मुझे भरोसा है कि वह रंग में लौट आएंगे।"
रहाणे ने आगे कहा, "रोहित कभी भी नहीं बदले, जो सबसे अच्छी बात है। महत्वपूर्ण यह है कि रोहित के अंदर अभी भूख बरकरार है और वह अच्छा करने के लिए बेताब हैं। उन्होंने कल नेट्स सेशन में काफी अच्छी बल्लेबाजी की। उतार-चढ़ाव हर प्लेयर के करियर का हिस्सा होता है। मुझे रोहित पर पूरा भरोसा है।"
रोहित का फॉर्म में लौटना जरूरी
भारतीय टीम के लिहाज से रोहित शर्मा का फॉर्म में लौटना काफी महत्वपूर्ण है। हिटमैन के बल्ले से लंबे समय से रन नहीं निकले हैं, जो टीम मैनेजमेंट के लिए चिंता का विषय है। इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में रोहित रंग जमाना चाहेंगे और चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट से पहले भारतीय कप्तान अपनी खोई हुई फॉर्म को हर हाल में हासिल करने का प्रयास करेंगे।