Ajinkya Rahane: मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में हाई-वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। मुंबई के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पांच मिनट बाद ड्रेसिंग रूम से फिर से बल्लेबाजी के लिए बुलाया गया। वहीं, शार्दुल ठाकुर को ग्राउंड पर कदम रखने के साथ ही फिर से वापस भेज दिया गया। यह पूरा ड्रामा खराब अंपायरिंग की वजह से हुआ। दरअसल, जिस गेंद पर रहाणे को आउट करार दिया गया वो बाद में नो-बॉल निकली। मगर यह चीज अंपायर की नजर में तब आई, जब रहाणे को पवेलियन लौटे हुए पांच मिनट बीत चुके थे।
ड्रेसिंग रूम से बुलाए गए रहाणे
मुंबई और जम्मू कश्मीर के बीच खेले जा रहे मुकाबले में खराब अंपायरिंग का मामला सामने आया है। मुंबई की दूसरी पारी के दौरान 25वें ओवर में उमर नजीर की गेंद पर रहाणे विकेटकीपर को कैच दे बैठे। पुल शॉट खेलने के चक्कर में गेंद रहाणे के ग्लव्स से लगकर कीपर के दस्तानों में समां गई। रहाणे सिर झुकाए पवेलियन की ओर चल पड़े। मगर असली ड्रामे की शुरुआत तो यहीं से हुई।रहाणे को पवेलियन लौटे पांच मिनट बीत गए और शार्दुल ठाकुर मैदान पर आ गए। तभी अंपायर को पता लगा कि जिस गेंद पर रहाणे आउट हुए वो तो नो-बॉल थी।
शार्दुल भेजे गए वापस
आनन-फानन में रहाणे को ड्रेसिंग रूम से फिर से वापस बैटिंग के लिए बुलाया गया और शार्दुल को मैदान से लौटने का आदेश जारी किया गया। यह पूरा ड्रामा सिर्फ इस वजह से घटा, क्योंकि समय रहते हुए अंपायर ने यह चेक करना जरूरी नहीं समझा कि गेंद लीगल है या फिर नहीं। रहाणे के दोबारा मैदान पर आने के बाद अंपायर्स ने फिर से रिप्ले चेक किया और उसके बाद शार्दुल को वापस लौटने को कहा। हालांकि, रहाणे इस जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके और अगले ही ओवर में 16 रन बनाकर चलते बने।