Ajinkya Rahane On Selectors: रणजी ट्रॉफी 2025 का आगाज 15 अक्टूबर को होने जा रहा है. अजिंक्य रहाणे इस बार मुंबई टीम के कप्तान नहीं है, लेकिन वे इस टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे. शार्दुल ठाकुर इस बार मुंबई की कप्तानी करने वाले हैं. वहीं अब अजिंक्य रहाणे ने टीम सिलेक्शन को लेकर सिलेक्टर पर बड़ा बयान दिया है. रहाणे चाहते हैं कि सिलेक्टर की नियुक्ति में भी बदलाव होना चाहिए.
अजिंक्य रहाणे का बड़ा बयान
चेतेश्वर पुजारा के यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए अजिंक्य रहाणे ने बताया कि "मैं सिलेक्टर्स के बारे में बात करना चाहता हूं, खासकर घरेलू क्रिकेट में. और खिलाड़ियों को कहना चाहता हूं कि सिलेक्टर्स से डरना नहीं चाहिए. हमारे पास ऐसे सिलेक्टर्स होने चाहिए, जिन्होंने हाल ही में शीर्ष स्तर के क्रिकेट से संन्यास लिया हो, जो 5-6 या 7-8 साल पहले संन्यास ले चुके हों. मेरा मानना है कि जिस तरह से क्रिकेट बढ़ रहा है हमें ऐसे सिलेक्टर्स की जरूरत है जिनकी सोच और मानसिकता उससे मेल खाए और वे इस बदलाव से तालमेल बैठा सके. हमें इस आधार पर फैसले नहीं लेने चाहिए कि 20-30 साल पहले क्रिकेट कैसे खेला जाता था."
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें:-AFG vs BAN: अफगानिस्तान ने हासिल की इतिहास की दूसरी सबसे बड़ी जीत, बांग्लादेश को 200 रन से दी मात
---विज्ञापन---
आगे रहाणे ने कहा कि "मेरा मानना है कि सिलेक्टर हर राज्य से होने चाहिए और खिलाड़ियों को मैदान पर निडर होकर आजादी से खेलना चाहिए. टी20 और आईपीएल में खिलाड़ियों की शैली को समझना जरूरी है."
रहाणे की बात से पुजारा भी दिखे सहमत
रहाणे की बात पर सहमत जताते हुए चेतेश्वर पुजारा ने कहा कि "बड़े राज्यों के पास बहुत सारे विकल्प होते हैं, ऐसे में इसको उन राज्यों में लागू किया जा सकता है. मैं इस बात से सहमत हूं कि इसको लागू किया जा सकता है, लेकिन ऐसा भी नहीं होना चाहिए कि किसी दूसरे पूर्व क्रिकेटर को इस मौके से वंचित कर दिया जाए, क्योंकि वो बहुत पहले ही संन्यास ले चुका है और उसका रिकॉर्ड भी शानदार रहा है जो सिलेक्टर बनना चाहता है."
ये भी पढ़ें:-IND vs AUS: रोहित-विराट के साथ उड़ान नहीं भरेंगे कप्तान शुभमन गिल! सामने आया बड़ा अपडेट