TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

चैंपियन बनने के बाद रोहित-विराट ने की तलवार बाजी, मैदान पर दिखा अनोखा जश्न, वायरल हुआ वीडियो

Rohit Sharma: रोहित शर्मा और विराट कोहली का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों खिलाड़ी शानादार अंदाज में जश्न मना रहे हैं।

Rohit Sharma:  न्यूजीलैंड के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का फाइनल मुकाबला भारत ने अपने नाम कर लिया। भारत ने तीसरी बार चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की। इस मैच में रोहित शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। हालांकि विराट खासा प्रभावित नहीं कर सके।  मैच जीतने के बाद दोनों खिलाड़ियों ने शानदार अंदाज में जश्न मनाया। दोनों मैच के बाद मजाकिया अंदाज में तलवार बाजी करते हुए दिखे, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

रोहित- विराट का अनोखा जश्न

रोहित शर्मा ने इस मैच में 83 गेंदों में 76 रनों की शानदार पारी खेली थी। उन्होंने मैच में शानदार बल्लेबाजी की और भारत की जीत में अहम योगदान निभाया। मैच जीतने के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली जश्न मनाने के लिए मैदान पर पहुंचे। इस दौरान दोनों खिलाड़ी ने स्टंप उठाकर मजाकिया अंदाज में तलवार बाजी की। फिर बाद में दोनों खिलाड़ी ने हंसते हुए एक दूसरे को गले लगााया। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। फैंस इस वीडियो को काफी पसंद कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा आईसीसी फाइनल्स खेलने वाले खिलाड़ी बने रोहित- विराट

खिलाड़ी का नाम ICC फाइनल्स में भागीदारी
विराट कोहली 9 फाइनल्स
रोहित शर्मा 9 फाइनल्स
युवराज सिंह 8 फाइनल्स
रविंद्र जडेजा 8 फाइनल्स
कुमार संगकारा 7 फाइनल्स
महेला जयवर्धने 7 फाइनल्स
 


Topics:

---विज्ञापन---