TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

DC vs RR: 4,4,6,4,4… अभिषेक पोरेल ने मचाया कोहराम, विकेटकीपर बैटर के आगे गेंदबाजी भूले तुषार देशपांडे!

Abhishek Porel: दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में दिल्ली की भिड़ंत राजस्थान के साथ हो रही है। अभिषेक ने तुषार देशपांडे के ओवर में चौके-छक्कों की बारिश कर डाली।

Abhishek Porel
Abhishek Porel: अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में अभिषेक पोरेल ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से दिल्ली का तापमान बढ़ा दिया है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली की ओर से अभिषेक बल्ले से जमकर धमाल मचा रहे हैं। अभिषेक ने पारी के दूसरे ही ओवर में तुषार देशपांडे की रेल बना डाली। तुषार के ओवर में अभिषेक ने चौके-छक्कों की बरसात करते हुए 23 रन ठोके। तुषार दिल्ली के बैटर के आगे पूरी तरह से बेबस नजर आए। हालांकि, जैक फ्रेजर मैकगर्क एक बार फिर फ्लॉप रहे और सिर्फ 9 रन बनाकर चलते बने।

अभिषेक ने बनाई तुषार की रेल

टॉस गंवाकर पहले बैटिंग करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स को जैक फ्रेजर और अभिषेक ने ताबड़तोड़ शुरुआत दी और पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। फ्रेजर ने पहले ही ओवर में जोफ्रा आर्चर के खिलाफ दो दनदनाते हुए चौके जमाए। दूसरे ओवर में अभिषेक ने मोर्चा संभाला और तुषार देशपांडे के धागे खोल दिए। ओवर का आगाज अभिषेक ने जोरदार चौके के साथ किया। इसके बाद दूसरे गेंद पर भी अभिषेक ने एक और चौका जमाया। तीसरी गेंद पर विकेटकीपर बल्लेबाज ने ब़ॉल को डायरेक्ट बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया। चौथी और पांचवीं गेंद को भी अभिषेक बाउंड्री लाइन के पार पहुंचाने में सफल रहे। तुषार के इस ओवर से अभिषेक ने कुल 23 रन बटोरे।

फ्रेजर-करुण फ्लॉप

हालांकि, जैक फ्रेजर मैकगर्क का खराब प्रदर्शन राजस्थान के खिलाफ भी जारी रहा। फ्रेजर 6 गेंदों का सामना करने के बाद 9 रन बनाकर चलते बने। फ्रेजर ने दो चौके लगाकर शुरुआत तो दमदार अंदाज में की, लेकिन जोफ्रा आर्चर के खिलाफ बड़ा शॉट खेलने के प्रयास में वो अपना विकेट गंवा बैठे। वहीं, पिछले मैच में 89 रन की धांसू पारी खेलने वाले करुण नायर अनलकी रहे और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा। अभिषेक के शॉट खेलते ही करुण रन लेने के लिए दौड़ पड़े, लेकिन अभिषेक ने उन्हें वापस भेज दिया। हालांकि, करुण क्रीज से थोड़ा दूर रह गए और उन्हें रनआउट होकर पवेलियन लौटना पड़ा।  


Topics:

---विज्ञापन---