TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

हो गया कंफर्म, इस टूर्नामेंट के साथ क्रिकेट के मैदान पर वापसी करेंगे ‘मिस्टर 360’

Ab De Villiers: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटरों में से एक एबी डिविलियर्स लगभग चार साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं।

Ab De Villiers
Ab De Villiers Return: दक्षिण अफ्रीका के महान क्रिकेटरों में से एक एबी डिविलियर्स लगभग चार साल के बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने के लिए तैयार हैं। 'मिस्टर 360' के नाम से मशहूर डिविलियर्स ने 2018 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। डिविलियर्स की वापसी में हालांकि फिलहाल छह महीने का समय है, जहां वो इस जुलाई में वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) के दूसरे सीजन में साउथ अफ्रीका चैंपियंस की ओर से खेलते नजर आएंगे।

ऐसा है डिविलियर्स का करियर

बता दें कि रिटायरमेंट के समय उन्होंने कहा था कि वो अपने परिवार के साथ ज्यादा समय बिताना चाहते हैं और इसी वजह से क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। पिछले साल साउथ अफ्रीका के लिए टेस्ट, वनडे और टी-20 इंटरनेशनल में 20 हजार से ज्यादा रन बनाने के बाद डिविलियर्स को आईसीसी हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया। यह भी पढ़ें: IND vs ENG: फॉर्म में वापसी के लिए भारतीय बल्लेबाज ने की ‘स्पेशल ट्रेनिंग’, क्या काम करेगा प्लान?

2021 में आखिरी बार क्रिकेट खेले थे डिविलियर्स

पूर्व प्रोटियाज कप्तान ने 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए विशेष रूप से इंडियन प्रीमियर लीग में खेला, लेकिन 2021 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया, जिससे उनके एक उल्लेखनीय करियर का अंत हो गया। उन्होंने आईपीएल में 170 मैचों में लगभग 40 की औसत से 5162 रन बनाए, जिसमें तीन शतक और 40 अर्धशतक शामिल रहे।

मैं WCL के लिए तैयार हूं- डिविलियर्स

डिविलियर्स ने अपने रिटायरमेंट से वापसी को लेकर एक बयान में कहा, 'चार साल पहले मैंने सभी तरह के क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, क्योंकि मुझे तब और खेलने की इच्छा नहीं थी। खैर समय बीत चुका है और मेरे छोटे बेटों ने खेल खेलना शुरू कर दिया है। हम बगीचे में ज्यादा समय बिता रहे हैं। मुझे लगता है कि जैसे किसी तरह की लौ फिर से जल गई है। इसलिए मैं जिम और नेट्स पर वापस जा रहा हूं और  जुलाई में डब्ल्यूसीएल के साथ वापसी करूंगा।' यह भी पढ़ें: Champions trophy 2025 से पहले स्टार खिलाड़ी चोटिल, बढ़ीं साउथ अफ्रीका की मुश्किलें  


Topics:

---विज्ञापन---