IND vs ENG:भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की टेस्टसीरीज खेल रही है। अब तक खेले गए 3 मैच में टीम इंडिया को 2 हार का सामना करना पड़ा है। सीरीज का पहला मैच इंग्लैंड ने जीता था, जबकि दूसरा मैच भारत ने अपने नाम किया था। वहीं तीसरा मैच इंग्लैंड ने जीतकर सीरीज पर 2-0 की बढ़त बनाई है। हालांकि इंग्लैंड की सरजमीं पर बल्लेबाजों को खूब संघर्ष करना पड़ रहा है। इसकी वजह अब सामने आ चुकी है। आइए जानते हैं पूरा मामला।
क्यों हो रही है बल्लेबाजों को दिक्कत?
दरअसल, इंग्लैंड में टेस्ट मैच के लिए ड्यूक गेंद का इस्तेमाल होता है। आकाश चोपड़ा के अनुसार इस गेंद की सीम पुरानी होने के बाद भी घिसती नहीं है। सीम बनाने का इस्तेमाल मोटे धागे से भी किया जाता है और इस गेंद की शाइन जल्दी नहीं जाती है। इसलिए ड्यूक गेंद पुरानी होने के बाद भी स्विंग और उछाल प्रदान करती है। यही वजह है कि तेज गेंदबाजों को इंग्लैंड में मदद मिलती है और अकसर बल्लेबाज इंग्लैंड में तेज गेंदबाजों के आगे संघर्ष करते हैं। यही वजह है कि बल्लेबाजों को इंग्लैंड में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
भारतीय टीम नहीं बना सकी 193 रन
लॉर्ड्स में खेले गए तीसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम को मुकाबला जीतने के लिए 193 रन बनाने थे। लेकिन भारतीय टीम 170 रनों पर ही सिमट गई और इंग्लैंड ने 22 रनों से जीत हासिल कर ली। इस मैच की दूसरी पारी में भारत के सभी टॉपऑर्डर बल्लेबाज फ्लॉप हुए थे। रवींद्रजडेजा को छोड़कर कोई भी खिलाड़ी अपनी बल्लेबाजी से प्रभावित नहीं कर सका। यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल और ऋषभ पंत जैसे स्टार खिलाड़ियों का बल्ला भी शांत रहा था।
भारतीय टीम के पास मौका
सीरीज में 1-2 से पीछे चल रही भारतीय टीम फिलहाल चौथे टेस्ट मैच की तैयारियों में जुट चुकी है। चौथा मैच 23 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम हर हाल में इस मैच को जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करना चाहेगी, जबकि इंग्लैंड की टीम भी चौथा मैच जीतकर सीरीज अपने नाम करना चाहेगी।