TrendingPollutionLionel MessiGoa

---विज्ञापन---

27 दिनों में 5 खिलाड़ियों ने लिया संन्यास, यहां देंखे साल 2025 की पूरी लिस्ट

Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली सहित दुनिया के 5 खिलाड़ियों ने क्रिकेट को अलविदा 27 दिनों के भीतर कह दिया है। आप यहां लिस्ट देख सकते हैं।

Rohit Sharma and Virat Kohli: मई 2025 में दुनिया के कई खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। इसके बाद जून की शुरुआत में ही 2 खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान कर दिया। खिलाड़ियों के इन फैसलों से फैंस में कहीं न कहीं नाराजगी है। मई 2025 में रोहित-विराट जैसे दिग्गज खिलाड़ियों ने भी अलविदा कह दिया था। आईपीएल 2025 के बाद भी कई खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं।

27 दिनों के भीतर इन खिलाड़ियों का संन्यास

7 मई को रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया। इसके बाद 15 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर सभी को चौंका दिया। इसके बाद श्रीलंका के स्टार खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज ने 23 मई को टेस्ट क्रिकेट से भी संन्यास का ऐलान कर दिया।

जून के आगाज में दो बड़े झटके

वहीं 2 जून को दो दिग्गज खिलाड़ियों ने संन्यास का ऐलान किया। पहले ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने वनडे क्रिकेट को अलविदा कह दिया। इसके बाद साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज हेनरिक क्लासेन ने क्रिकेट के तीनों ही प्रारूप छोड़ने का फैसला किया। हालांकि 33 साल की उम्र में क्लासेन का अचानक संन्यास लेना चिंता का विषय है। इस तरह 27 दिनों के अंदर ही दुनिया के 5 दिग्गजों ने क्रिकेट से दूरी बना ली।

ये खिलाड़ी ले सकते हैं संन्यास

माना जा रहा है कि वो दिन दूर नहीं जब भारत के कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास का ऐलान कर सकते हैं। रेस में चेतेश्वर पुजारा और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है। दोनों ही खिलाड़ी लंबे समय से टीम इंडिया से दूर चल रहे हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि ये खिलाड़ी जल्द ही संन्यास की घोषणा कर सकते हैं।

साल 2025 में रिटायर होने वाले खिलाड़ियों कि लिस्ट

खिलाड़ी का नाम रिटायरमेंट का प्रकार
हेनरिक क्लासेन इंटरनेशनल से रिटायर
ग्लेन मैक्सवेल वनडे से रिटायर
विराट कोहली टेस्ट से रिटायर
रोहित शर्मा टेस्ट से रिटायर
स्टीव स्मिथ वनडे से रिटायर
मार्कस स्टोइनिस वनडे से रिटायर
एंजेलो मैथ्यूज टेस्ट से रिटायर
दिमुथ करुणारत्ने इंटरनेशनल से रिटायर
मुशफिकुर रहीम वनडे से रिटायर
महमूदुल्लाह इंटरनेशनल से रिटायर
   


Topics:

---विज्ञापन---