Most Runs In T20I Against England: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टी-20 सीरीज का आगाज 22 जनवरी से होने जा रहा है। आखिरी मुकाबला 2 फरवरी को खेला जाएगा। बीसीसीआई ने भारतीय टीम का ऐलान कर दिया है। टी-20 की कप्तानी सूर्यकुमार यादव संभालेंगे। भारतीय टीम में कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। ऐसे में आइए जानते हैं उन 10 खिलाड़ियों के बारे में, जिन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ टी-20I में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं।
विराट कोहली टॉप पर
इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय खिलाड़ियों की सूची में विराट कोहली नंबर 1 पर हैं। हालांकि इस खिलाड़ी ने टी-20 विश्व कप 2024 के बाद संन्यास ले लिया था। लेकिन रन बनाने के मामले में वह नंबर 1 पर काबिज हैं। विराट ने 21 टी-20 मैच में 38.11 की औसत के साथ 648 रन बनाए हैं, जिसमें 5 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं लिस्ट में रोहित शर्मा का नाम दूसरे स्थान पर है। उन्होंने 16 मैच में 35.92 की औसत के साथ 467 रन बनाए हैं। वहीं सूर्यकुमार यादव ने 45.85 की औसत के साथ 321 रन बनाए हैं। उनके नाम 1 शतक भी दर्ज हैं। चौथे स्थान पर हार्दिक पांड्या हैं, जिन्होंने 15 मैच में 30.20 की औसत के साथ 302 रन बनाए हैं। पांचवें स्थान पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 49.33 की औसत के साथ 296 रन बनाए हैं।
टी-20I में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
नाम मैच रन
रोहित शर्मा 21 648
विराट कोहली 16 467
सूर्यकुमार यादव 8 321
हार्दिक पांड्या 15 302
एमएस धोनी 14 296
सुरेश रैना 13 292
केएल राहुल 11 247
गौतम गंभीर 5 162
युवराज सिंह 8 160
श्रेयस अय्यर 6 149
इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की टीम
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, रिंकू सिंह, नीतीश कुमार रेड्डी, अक्षर पटेल (उपकप्तान), हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर)।
यह भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए कुछ देर बाद होगा ऐलान, इन 4 में से कोई एक होगा नया उप-कप्तान