भारत रचेगा इतिहास
गौरतलब है कि चंद्रयान-3 ने 5 अगस्त को चंद्रमा की कक्षा में प्रवेश किया था। इसके बाद से वह लगातार अपने मिशन के क्रम में आगे बढ़ता जा रहा है। यहां पर पता दें कि चंद्रमा की सतह पर उतरने के साथ ही भारत दुनिया का चौथा देश बन जाएगा, जिसने यह कामयाबी हासिल की है। इससे पहले चीन, अमेरिका और रूस यह उपलब्धि हासिल कर चुके हैं।यूपी में शाम को खुलेंगे स्कूल
उत्तर प्रदेश में सत्तासीन योगी आदित्यनाथ सरकार ने चंद्रयान-3 की सॉफ्ट लैंडिंग से छात्रों को भी रूबरू कराने की तैयारी की है। इसके तहत यूपी के इतिहास में पहली बार शाम को स्कूल खोले जाएगा। इस बाबत सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों ने स्कूलों में नोटिस भी जारी कर दिया है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---