Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Yogini Ekadashi Upay: आज एकादशी की रात इन 3 उपायों को करना है लाभकारी, पूरी होगी हर इच्छा

Yogini Ekadashi Upay: आज 21 जून 2025 को आषाढ़ माह की कृष्ण पक्ष की योगिनी एकादशी है। आज व्रत रखने के साथ-साथ रात के समय कुछ विशेष उपाय करना शुभ होता है। चलिए जानते हैं जगत के पालनहार भगवान विष्णु को खुश करने के लिए आज रात करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में।

सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Yogini Ekadashi Upay: हिंदू धर्म के लोगों के लिए योगिनी एकादशी की तिथि का खास महत्व है, जिसका व्रत हर साल आषाढ़ मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। द्रिक पंचांग के अनुसार, आज यानी 21 जून 2025 को योगिनी एकादशी का पावन दिन है। मान्यता है कि जो लोग सच्चे मन से योगिनी एकादशी का व्रत रखते हैं, उन्हें 88 हजार ब्राह्मणों को भोजन करवाने के बराबर पुण्य मिलता है। साथ ही व्रती को रोगों, सांसारिक क्लेशों और पापों से मुक्ति मिलती है।

व्रत रखने के साथ-साथ आज रात कुछ विशेष उपाय करने भी लाभदायक रहते हैं। चलिए अब जानते हैं योगिनी एकादशी की रात करने वाले तीन अचूक उपायों के बारे में, जिन्हें करने से साधक को मनोकामना पूर्ति का आशीर्वाद मिल सकता है।

---विज्ञापन---

योगिनी एकादशी के उपाय

  • जिन लोगों की आर्थिक स्थिति मजबूत नहीं है या घर में आए-दिन क्लेश होते हैं, वो आज रात भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा करें। पूजा करने के बाद एक लाल कपड़े में पांच पीली कौड़ी और एक साबुत हल्दी की गांठ बांधकर रख दें। अगले दिन व्रत का पारण करने के बाद इस पोटली को तिजोरी में रखें। इससे आपके घर में मां लक्ष्मी का वास होगा। साथ ही गृह क्लेश और आर्थिक संकट दूर होगा।
ये भी पढ़ें- Longest Day 2025: 21 जून को 14 से 16 घंटे तक चमकेंगे सूर्य देव, इन 3 राशियों का शुरू होगा गोल्डन टाइम
  • आज एकादशी की रात में घर में मौजूद तुलसी के पौधे के पास घी का एक दीपक जलाएं। इस दौरान मां लक्ष्मी के मंत्रों का जाप करें और अपनी मनोकामना को बोलें। इस उपाय से आपको धन की देवी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा और जल्द मनोकामना पूरी हो सकती है।
  • पीपल के पेड़ में जगत के पालनहार भगवान विष्णु और धन की देवी मां लक्ष्मी का वास होता है। इसलिए आज रात पीपल के पेड़ की पूजा करें। पेड़ के पास घी का एक दीपक जलाएं और स्वस्थ जीवन की कामना करें। इस उपाय से आपको अच्छी सेहत, खुशहाल जिंदगी और समृद्धि का आशीर्वाद जरूर मिलेगा।

योगिनी एकादशी का व्रत किस समय तोड़ें?

योगिनी एकादशी व्रत के पारण का शुभ मुहूर्त कल यानी 22 जून 2025 को दोपहर बाद 01:47 से 04:35 के बीच है। इस व्रत को रखने वाले व्रतियों को उपवास तोड़ने के लिए कुल 48 मिनट का ही समय कल मिलेगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Yogini Ekadashi Katha: जब कामासक्त यक्ष बना कोढ़ी, योगिनी एकादशी ने दिया नया जीवन; जानिए व्रत का रहस्य, कथा और लाभ डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---