TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

सावधान! गाड़ी के डैशबोर्ड पर भूल से भी न रखें ये चीजें, मंगल दोष के साथ होगा भारी नुकसान

Unlucky Vehicle Dashboard Items: आपकी कार या गाड़ियों के डैशबोर्ड रखी मूर्ति, फोटो या प्रतीक भी आपके गुडलक और बैडलक का कारण बन सकता है। आइए जानते हैं, गाड़ी के डैशबोर्ड कौन-सी चीजें रखना शुभ और अशुभ होता है और इनसे जीवन पर क्या असर पड़ता है?

Unlucky Vehicle Dashboard Items: अक्सर कार या अन्य गाड़ियों के अंदर डैशबोर्ड पर लोग भांति-भांति की वस्तुएं रखते हैं। बहुत से लोग इसे अपनी और गाड़ी की सुरक्षा के तौर पर रखते हैं, तो कुछ लोग खूबसूरती और सजावट के लिए लगाते हैं। वहीं बहुत से लोग अपनी गाड़ियों को अपनी क्रिएटिविटी का कैनवास समझ लेते हैं और स्टीकर से भर देते हैं। आइए जानते हैं, कार की डैशबोर्ड पर कौन-सी चीजें नहीं रखनी चाहिए और कौन-सी वस्तुएं रखनी शुभ होती हैं?

गाड़ियों से जुड़े हैं ये ग्रह और देवता

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, कार समेत अन्य सभी वाहनों का स्वामी मंगल ग्रह को माना गया है। वहीं गाड़ियों में लोहे की अधिकता होने से यह सीधे तौर पर शनि ग्रह से संबंधित है। बता दें कि हिन्दू धर्म में हनुमानजी को शनि के अशुभ प्रभाव का सर्वश्रेष्ठ नियंत्रक माना गया है। इसलिए वाहनों की सुरक्षा का संबंध हनुमानजी से जुड़ा हुआ है।

गाड़ी के डैशबोर्ड पर ये वस्तुएं होती हैं शुभ

इष्टदेव और देवी-देवता: हिन्दू धर्म की मान्यता के अनुसार, कार के डैशबोर्ड पर, अपने इष्टदेव यानी आप जिस भगवान की पूजा करते हैं, लगाना सबसे शुभ होता है। आप दूसरे देवी-देवताओं की मूर्तियां या फोटो भी लगा सकते हैं। मान्यता है कि ये सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाती हैं और सुरक्षा प्रदान करती हैं। गुरु और संत-महात्मा: कार के डैशबोर्ड पर अपने कुलगुरु या आपके अपने गुरुजी की मूर्ति और फोटो लगाने से बचाव और सुरक्षा होती है। मान्यता है कि इससे दुर्घटना के योग कट जाते हैं। शुभ प्रतीकात्मक वस्तुएं: स्वस्तिक, त्रिशूल, शंख, नारियल युक्त कलश आदि प्रतीकात्मक वस्तुए गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखना शुभ होता है। ये वस्तुएं कार या गाड़ी के डैशबोर्ड पर लगाने से सौभाग्य और समृद्धि में भी वृद्धि होती है।

डैशबोर्ड पर भूल भी न रखें ये चीजें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कार या गाड़ियों के डैशबोर्ड या गाड़ियों के भीतर कुछ चीजें से भी भूलकर भी नहीं रखनी चाहिए। सुंदरता और सजावट के नाम पर लगाई गई इन वस्तुओं में से कुछ वस्तुएं ऐसी भी हो सकती हैं, जो आपके भाग्य पर प्रतिकूल असर डाल सकते हैं। इससे अपयश,अनिष्ट और भारी नुकसान हो सकता है। डॉग और अन्य जानवर: कुत्ते, बिल्ली, ड्रैगन आदि खिलौने कार या गाड़ी की डैशबोर्ड पर भूल से भी नहीं रखनी चाहिए। ये चीजें कुंडली में मंगल दोष को बढाती हैं। इससे गाड़ियां अक्सर खराब हो सकती हैं या दुर्घटना होने के योग होते हैं। कुंडली में मंगल पर शनि की दृष्टि होने से दुर्घटना के कारण व्यक्ति विकलांग भी हो सकते हैं। ताजमहल: ताजमहल के प्रतीक को भी गाड़ी के डैशबोर्ड पर नहीं रखना चाहिए। यह एक मकबरा है, जिसे डैशबोर्ड पर रखने से जीवन में अशुभता बढ़ती है। डांसिंग गर्ल और डॉल: अक्सर लोग डांसिंग गर्ल या इस प्रकार के दूसरे खिलौने भी गाड़ी के डैशबोर्ड रखते हैं या विंड स्क्रीन के पास लटका लेते हैं। ये चीजें भी अशुभता बढ़ाती हैं और कभी-कभी ध्यान भी भटका देती हैं। हीरो-हीरोइन की फोटो: हीरो और हीरोइन की फोटो भी गाड़ियों के डैशबोर्ड पर नहीं रखनी चाहिए, इन्हें भी अशुभ माना गया है। यदि आप खुद एक कलाकार हैं, तो बात दूसरी है, तब वे आपके आइडियल और गुरु के रूप में हो सकते हैं। ये भी पढ़ें: Chaturmas 2024: इस साल का चातुर्मास कब है? जानें क्या करें, क्या न करें, तिथि और महत्व ये भी पढ़ें: Surya Grahan 2024: अक्टूबर में लगेगा साल का दूसरा सूर्य ग्रहण, जानें राशियों पर इसका असर और सूतक काल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित हैं और केवल जानकारी के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.