Travel Muhurat: कई लोग कोई भी कार्य करने से पहले शुभ-अशुभ मुहूर्त देखते हैं. ऐसे में जानते हैं कि, यात्रा के लिए किस दिन कौन सी दिशा और समय शुभ होता है. किस दिशा में और नक्षत्र में यात्रा करने से बचना चाहिए. यात्रा के लिए जाने के लिए अश्विनी, मृगशिरा, पुनर्वसु, पुष्य, हस्त, अनुराधा, श्रवण और रेवती नक्षत्र यात्रा के लिए सही होते हैं. शनिवार और सोमवार के दिन ज्येष्ठा नक्षत्र पूर्व दिशा की यात्रा के लिए वर्जित माना जाता है. रविवार और शुक्रवार के दिन रोहिणी नक्षत्र पश्चिम दिशा की यात्रा के लिए अशुभ होता है.
मंगलवार और बुधवार के दिन उत्तरफाल्गुनी नक्षत्र उत्तर दिशा की यात्रा के लिए वर्जित होता है. आप गुरुवार के दिन पूर्वा भाद्रपद नक्षत्र और दक्षिण दिशा में यात्रा करने से बचें. यह अशुभ माना जाता है. अगर आप यात्रा कर रहे हैं और चंद्रमा सामने है तो यह आर्थिक लाभ होने की ओर इशारा करताा है. इसके बारे में अधिक जानने के लिए आप ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं.
ये भी पढ़ें - Neem Karoli Baba: नीम करोली बाबा ने बताया, इन 3 काम को करने वाला हमेशा रहता है दुखी और परेशान, आज ही छोड़ें
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.