TrendingVladimir PutinIndigoAzam Khan

---विज्ञापन---

थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग मठ का क्या है धार्मिक महत्व? भूटान यात्रा के दौरान यहां पूजा करेंगे पीएम मोदी

PM Modi Bhutan Visit: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूटान यात्राा पर जाने वाले हैं. खबरों के मुताबिक, वह 11-12 नवंबर 2025 को भूटान की राजकीय यात्रा पर रहेंगे. भूटान यात्रा के दौरान वह राजधानी थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग मठ में पूजा-अर्चना करेंगे.

Tashichho Dzong Thimphu: पीएम मोदी भूटान और भारत के बीच मैत्री और सहयोग के विशेष संबंधों को मजबूत करने के लिए भूटान की यात्रा करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11-12 नवंबर 2025 तक भूटान की यात्रा पर होंगे. वह यात्रा के दौरान भूटान की राजधानी के थिम्पू में स्थित ताशिचो द्ज़ोंग में पवित्र अवशेषों की पूजा-अर्चना करेंगे. वह वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी शामिल होंगे. चलिए आपको थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग बौद्ध मठ के महत्व के बारे में बताते हैं.

ताशिचो द्ज़ोंग, भूटान, थिम्पू

---विज्ञापन---

ताशिचो द्ज़ोंग भूटान की राजधानी थिम्पू में स्थित एक महत्वपूर्ण किला और मठ है, जो वांग चू नदी के किनारे स्थित है. यह स्थान केंद्रीय मठ निकाय और भूटान सरकार का मुख्यालय है. यहां पर भूटानी वास्तुकला का एक शानदार नजारा देखने को मिलता है. यह जगह भूटान के धार्मिक स्थल में से एक है.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Baba Vanga Prediction 2025: कैसे रहेंगे साल के आखिरी दो महीने, बाबा वेंगा ने की भविष्यवाणी, इन राशियों का है शानदार टाइम

ताशिचो द्ज़ोंग का धार्मिक महत्व

ताशिचो द्ज़ोंग मठ प्रमुख बौद्ध मठ है. यह स्थान भूटानी संस्कृति और धर्म का केंद्र है. यहां पर शाम के समय प्रार्थना की जाती है. घी के दीपक जलाएं जाते हैं और यह थिम्पू त्शेचु उत्सव का स्थल है. ताशिचो द्ज़ोंग में बुद्ध के जीवन को दर्शाने वाले सुंदर रूपांकन चित्र मौजूद हैं. यह भूटानी जीवन शैली और विरासत को भी दर्शाता है.

PM Modi करेंगे पूजा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूटान यात्रा भगवान बुद्ध के पवित्र पिपरहवा अवशेषों की प्रदर्शनी के समय हो रही है. प्रधानमंत्री मोदी पहले भूटान में वहां के प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे से मुलाकात करेंगे. इसके बाद वह थिम्पू के ताशिचो द्ज़ोंग मछ में पवित्र अवशेषों की पूजा करेंगे. प्रधानमंत्री मोदी वैश्विक शांति प्रार्थना महोत्सव में भी शामिल होंगे.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---