Shani Mahadasha Ke Upay: शनि महादशा जीवन में कई बदलाव लाती है. यह समय कभी-कभी कठिन और चुनौतीपूर्ण लगता है. लोग इस दौरान मानसिक तनाव, आर्थिक अस्थिरता, करियर में रुकावट और रिश्तों में तनाव महसूस कर सकते हैं. अचानक समस्याएं, कीमती वस्तुएं खो जाना या कोर्ट-कचहरी के मामले भी दिख सकते हैं. लेकिन शनि महादशा केवल कठिनाई ही नहीं लाती. यह समय अनुशासन, धैर्य और आत्म-संयम सिखाता है. सही उपाय करने पर शनि देव से सफलता और लाभ भी प्राप्त किया जा सकता है. आइए जानते हैं, शनि देव को खुश करने के 15 सरल उपाय.
- शनिवार की पूजा: हर शनिवार घर में या शनि मंदिर जाकर शनि देव के सामने दीपक जलाएं. सूर्यास्त के बाद यह और भी प्रभावशाली होता है.
- पीपल का महत्व: पीपल के पेड़ पर जल चढ़ाएं और उसमें काले तिल तथा सरसों का तेल डालें. यह शनिदेव को विशेष रूप से प्रिय है.
- हनुमान जी की आराधना: हनुमान चालीसा का पाठ नियमित रूप से करें. हनुमान जी की भक्ति से शनि देव प्रसन्न होते हैं और संकट कम होता है.
- मंत्र जाप: "ॐ शं शनैश्चराय नमः" मंत्र का जाप करें. इसे दिन में कम से कम 108 बार करना लाभदायक है.
- दान-पुण्य: काले तिल, उड़द दाल, लोहे की चीजें, जूते-चप्पल और काले कपड़े गरीबों को दान करें. जरूरतमंदों को भोजन कराना भी शनि को प्रसन्न करता है.
- सरसों का तेल: शनिवार को सरसों के तेल का दीपक जलाएं. तेल और काले तिल का संयोग विशेष रूप से शुभ माना जाता है.
---विज्ञापन---
- पशु सेवा: कुत्तों और कौओं को खाना खिलाएं. उनकी सेवा से शनि देव खुश होते हैं और आपके कर्म भी सुधरते हैं.
- शिव जी की पूजा: भगवान शिव, खासकर कालभैरव का पूजन करें. शिवलिंग पर तिल डालकर जल चढ़ाना शुभ फल देता है.
- निष्काम कर्म: सिर्फ अच्छे कर्म करें और अपने जीवन में अनुशासन लाएं. शनि देव कर्मफल के अधिकारी हैं.
- संयमित जीवन: शराब और मांसाहार से बचें. सरल और संयमित जीवन शैली शनि देव को प्रिय है.
- लोबान और वातावरण शुद्धि: घर में लोबान जलाएं. यह नकारात्मक ऊर्जा को दूर करता है और सकारात्मकता बढ़ाता है.
- शनि स्तोत्र का पाठ: "दशरथ कृत शनि स्तोत्र" का पाठ करें. नियमित रूप से इसे पढ़ने से शनि के कष्ट कम होते हैं.
- अनुशासन और मानसिक स्वास्थ्य: समय का पालन करें, नियमितता अपनाएं और मानसिक स्वास्थ्य पर ध्यान दें.
- रत्न का उपयोग: यदि योग्य ज्योतिषी सलाह दें तो नीलम धारण किया जा सकता है. यह उपाय सिर्फ विशेषज्ञ की सलाह पर ही करें.
- निष्काम सेवा: जरूरतमंदों की मदद करें. किसी से अपेक्षा न रखें. शनि देव ऐसे कर्मों से अत्यंत प्रसन्न होते हैं.
ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि शनि महादशा कठिन जरूर होती है, लेकिन सही उपाय और अनुशासन से इसे सकारात्मक रूप में बदला जा सकता है. छोटे-छोटे कदम उठाएं, धैर्य रखें और नियमित पूजा और दान से शनि देव की कृपा प्राप्त करें.
---विज्ञापन---
यह भी पढ़ें: Samudrik Shastra: तर्जनी उंगली की ‘शेप’ और ‘साइज’ देती है अहम संकेत, खोलती है स्वभाव, ज्ञान और धन का राज
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।