TrendingBMCmamata banerjeeiran

---विज्ञापन---

Samudrik Shastra: नाखूनों की बनावट खोलेगी व्यक्तित्व से जुड़े राज, जानिए क्या कहता है सामुद्रिक शास्त्र?

Samudrik Shastra: सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, व्यक्ति के शरीर के आकार और बनावट से उसके बारे में काफी कुछ जान सकते हैं. आप उंगलियों के नाखूनों पर मौजूद निशानों से व्यक्तित्व के बारे में जान सकते हैं. चलिए जानते हैं व्यक्ति के नाखून देखकर कैसे उसके बारे में जान सकते हैं.

Photo Credit- News24GFX

Samudrik Shastra: व्यक्ति के नाखून के निशान से उसके बारे में जान सकते हैं. सामुद्रिक शास्त्र में व्यक्ति की उंगलियों के नाखून पर निशान से व्यक्तित्व और स्वभाव जान सकते हैं. हर व्यक्ति के नाखून अलग आकार के होते हैं. किस तरह के नाखून व्यक्तिव और भविष्य के बारे में क्या बताते हैं आप सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार जान सकते हैं. चलिए सामुद्रिक शास्त्र से नाखून की बनावट से व्यक्तित्व, भविष्य और स्वभाव के बारे में जानते हैं.

नाखूनों से जानें व्यक्तित्व, स्वभाव और भविष्य

टेढ़े-मेढ़े और रेखा युक्त नाखून

---विज्ञापन---

अगर किसी का नाखून टेढ़े-मेढ़े हैं और नाखूनों के ऊपर लाइन है तो यह व्यक्ति के पास धन की कमी को दर्शाते हैं. ऐसे व्यक्ति को जीवन में आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ता है. इन्हें जीवन में पैसे की समस्या बनी रहती है.

---विज्ञापन---

पीले नाखून होना

नाखून का पीला होना व्यक्ति में काम भावना की कमी को दर्शाता है. ऐसे लोगों को वैवाहिक जीवन में समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन लोगों का वैवाहिक जीवन सुखमय नहीं होता है.

नाखून पर धब्बे होना

अगर नाखून पर धब्बे होते हैं तो ऐसे व्यक्ति को जीवन यापन में दिक्कत होती है. इन्हें इसके लिए दूसरों की सेवा करनी पड़ती है. यह लोग जीवन में दूसरे लोगों पर निर्भर रहते हैं.

ये भी पढ़ें – Chanakya Niti: मन से निकाल दें इन चार चीजों का डर, वरना नहीं मिलेंगी सफलता, आचार्य चाणक्य ने बताया

ऊपर उठे हुए नाखून

अगर नाखून ऊपर की ओर उठे हुए हैं और चमकदार है तो यह व्यक्ति के भाग्यशाली होने की निशानी होते हैं. यह लोग अक्सर ऊंचे पदों पर काम करते हैं. इन लोगों का जीवन अच्छा और सुखमय होता है.

नाखून पर सफेद निशान

किसी व्यक्ति के नाखून पर सफेद रंग का निशान है तो यह शुभ संकेत माना जाता है. यह आकस्मिक धनलाभ मिलने की ओर इशारा करता है. इन्हें जीवन में अचानक से धन मिलता है. घर की ओर से धन की प्राप्ति होती है.

गोल छोटे नाखून

गोल और छोटे आकार के नाखून वाले लोग मिलनसार होते हैं. यह लोग जीवन में खुशनुमा होते हैं. यह लोग जल्दी से दूसरे लोगों को अपना बना लेते हैं. इनकी बातों से लोग प्रभावित होते हैं.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---