Puffy & Red Cheeks Meaning: सामुद्रिक शास्त्र एक प्राचीन विद्या है, जिसे ज्योतिष शास्त्र का अहम हिस्सा माना जाता है. सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि शरीर की बनावट और रंग से व्यक्ति के बारे में बहुत कुछ पता चलता है. इसमें चेहरे से भी कई राज खुलते हैं. खासकर, गाल की बनावट और उसके रंग से व्यक्ति के स्वभाव, करियर, आर्थिक स्थिति, लव लाइफ और बुद्धिमत्ता आदि का आकलन किया जाता है. आज हम आपको सामुद्रिक शास्त्र की मदद से बताने जा रहे हैं कि फूले और लाल गाल वाले लोग कैसे होते हैं.
उम्र 40 के बाद मिलती है सफलता
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि जिन लोगों के गाल बहुत ज्यादा फूले हुए होते हैं या हर समय लाल रहते हैं, वो दिल लगाकर मेहनत करते हैं. ऐसे लोग चुपचाप मेहनत करते हैं और एक दिन सफलता हासिल जरूर करते हैं. आमतौर पर इन लोगों को उम्र 40 के बाद सफलता मिलती है.
---विज्ञापन---
बिना मेहनत के नहीं मिलती कामयाबी
लाल और फूले हुए गाल वाले लोगों की आर्थिक स्थिति उम्र 40 के बाद मजबूत होनी शुरू होती है. हालांकि, इससे पहले इन्हें पैसों की कमी का सामना करना ही पड़ता है. यदि ये लोग मेहनत नहीं करते हैं तो कभी भी कामयाब नहीं होते हैं.
---विज्ञापन---
कम उम्र में मिल जाता है सच्चा प्यार
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि लाल और फूले हुए गाल वाले लोगों को बहुत ही कम उम्र में सच्चा प्यार मिल जाता है. ये लोग अपना हर रिश्ता दिल से निभाते हैं और परिवार को जोड़ने का काम करते हैं. हालांकि, कई बार यह दूसरों की मदद करने के चक्कर में अपना नुकसान करवा लेते हैं.
ये भी पढ़ें- Video: नाखूनों का पीला और सफेद होना, किन अशुभ घटनाओं का है संकेत? जानें पंडित सुरेश पांडेय से
जल्दी घेर लेती हैं बीमारियां
जिन लोगों के गाल हर समय सफेद रहते हैं, वो दिल के साफ नहीं होते हैं. ऐसे लोग कामचोर और लापरवाह होते हैं. ये लोग कोई भी जिम्मेदारी पूरी नहीं करते हैं बल्कि चीजों से भागने की कोशिश करते हैं. इसके अलावा इन लोगों को स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं भी जल्दी घेर लेती हैं.
घूमने-फिरने के शौकीन होते हैं ऐसे लोग
जिन लोगों के गाल मुलायम होते हैं, उन्हें घूमने-फिरने का बहुत ज्यादा शौक होता है. ऐसे लोग मनमौजी होते हैं और हमेशा अपने दिल की सुनते हैं. हालांकि, कई बार इनका स्वभाव लोगों को परेशान कर देता है, जिस कारण इन्हें मुश्किल समय में कोई अपना नहीं दिखाई देता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.