Rama or Shyama Tulsi: तुलसी का पौध घर-आंगन में रखना बेहद शुभ होता है. लेकिन तुलसी दो प्रकार की होती है ऐसे में कौन-सा तुलसी का पौधा घर में रखना चाहिए इसके बारे में आपको जानकारी होनी चाहिए. तुलसी को धार्मिक और आध्यात्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण माना जाता है. रामा तुलसी और श्यामा तुलसी दो प्रकार के पौधे होते हैं. कई बार लोग तुलसी का पौधा घर लाते समय इन दोनों में कन्फ्यूज हो जाते हैं. चलिए आपको बताते हैं कि, इन दोनों में क्या अंतर होता है और घर में कौन सा पौधा रखना चाहिए.
रामा तुलसी और श्यामा तुलसी में अंतर
यह दोनों तुलसी के पौधे अलग-अलग रंग के होते हैं. इनमें कई समानता होती है लेकिन इनके पत्तों का रंग अलग होता है. रामा तुलसी की पत्तियां हरे रंग की होती है. जबकि, श्यामा तुलसी की पत्तियां हल्के बैंगनी रंग की होती है. आप तुलसी के पौधे की पत्तियों के रंग को देखकर दोनों में अंतर कर सकते हैं.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें - Year Ender 2025: साल 2025 में कब-कब लगे कौन-से ग्रहण, किन त्योहारों पर पड़ा असर; जानें
---विज्ञापन---
रामा या श्यामा कौन-सा पौधा घर लाएं
रामा तुलसी का पौधा घर में लाना शुभ माना जाता है. रामा तुलसी के पत्ते हरे होते हैं और स्वाद में हल्के मीठे होते हैं. इसे घर में लगाने से सुख-समृद्धि बनी रहती है. रामा तुलसी को श्री तुलसी और उज्ज्वल तुलसी के नाम से भी जानते हैं. श्यामा तुलसी का भी खास महत्व होता है. इन दोनों को ही शुभ माना जाता है. लेकिन पूजा के लिए रामा तुलसी का उपयोग किया जाता है. ऐसे में घर में रामा तुलसी लगाना शुभ होता है. वास्तु के अनुसार, भी इस तुलसी को घर में लगाना बेहद लाभकारी होता है.
घर में तुलसी लगाते समय इन बातों का रखें ध्यान
आपको घर में तुलसी का पौधा लगाते समय कई बातों का ध्यान रखना चाहिए. आप तुलसी को साफ स्थान पर लगाएं जहां सूर्य का प्रकाश आता हो. रामा तुलसी को घर के आंगन में लगाना शुभ माना जाता है. आप इसकी नियमित पूजा करें और जल चढ़ाएं. ध्यान रहे रविवार, एकादशी के दिन और ग्रहण काल के समय तुलसी को जल नहीं देना चाहिए.
ये भी पढ़ें – Lucky Zodiac Signs: दिसंबर में हो रहे ग्रह परिवर्तन मचाएंगे धमाल, चतुर्ग्रही योग से इन 5 राशियों के होंगे वारे-न्यारे
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.