TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Pithori Amavasya: आज अमावस्या की रात 3 उपायों को करना न भूलें, पितरों के आशीर्वाद से धन-खुशियों में होगी वृद्धि

Pithori Amavasya 2025 Upay: आज 22 अगस्त 2025 को भाद्रपद माह की अमावस्या तिथि है, जिसे पिठोरी अमावस्या और भाद्रपद अमावस्या के नाम से जाना जाता है। धार्मिक मान्यता के अनुसार, अमावस्या की रात कुछ विशेष उपाय करके पितृ दोष, शनि दोष और जीवन की तमाम परेशानियों से मुक्ति पाई जा सकती है। आइए जानते हैं पिठोरी अमावस्या के महत्व और रात में करने वाले तीन अचूक उपायों के बारे में।

credit-pexels

Pithori Amavasya 2025 Upay: साल की 12 अमावस्या में पिठोरी अमावस्या का खास महत्व है, जिस दिन पितरों को खुश करने के लिए तर्पण और श्राद्ध कर्म किए जाते हैं। इस दिन किसी पवित्र नदी में स्नान और जरूरतमंद लोगों को दान देना शुभ रहता है। मान्यता है कि इस दिन की गई पूजा सीधे पितरों तक पहुंचती है, जिससे वो खुशी व संतुष्ट होते हैं। साल 2025 में 22 अगस्त और 23 अगस्त दोनों दिन ही पिठोरी अमावस्या का संयोग बन रहा है, लेकिन तर्पण, पिंडदान, श्राद्ध कर्म और स्नान-दान आदि कार्य आज 22 अगस्त 2025 को करने ही शुभ रहेंगे। आइए अब जानते हैं पिठोरी अमावस्या की रात करने वाले तीन प्रभावशाली उपायों के बारे में।

पिठोरी अमावस्या के उपाय

  • पितृ दोष से मुक्ति पाने का उपाय

धार्मिक मान्यता के अनुसार, पिठोरी अमावस्या के दिन पीपल के पेड़ में पितरों का वास होता है। इसलिए आज पीपल के पेड़ की पूजा करें और उसके पास घी के दो दीपक जलाएं। दीप जलाने के बाद पेड़ की सात बार परिक्रमा करें और 'ॐ नमो भगवते वासुदेवाय' मंत्र का जाप करें। साथ ही पितरों से अपनी गलतियों के लिए माफी मांगें और स्वस्थ जीवन की कामना करें। ऐसा करने से आपके पितृ खुश होंगे और पितृ दोष से मुक्ति मिलेगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Budh Gochar: इतिहास लिखने को तैयार हो जाएं ये 3 राशियां, अश्लेषा नक्षत्र में विराजमान बुध करेंगे मालामाल

---विज्ञापन---

  • नकारात्मक ऊर्जा से मुक्ति पाने का उपाय

पिठोरी अमावस्या की रात देवी-देवताओं की पूजा करने के बाद घर के मुख्य द्वार के कोने पर एक-एक सरसों के तेल के दीपक जलाएं। कुछ देर दीपक को द्वार पर रखे रहने दें। फिर दीपक में से कुछ तेल लेकर घर के हर कमरे में छिड़क दें। इससे घर में मौजूद हर तरह की नकारात्मक ऊर्जा का नाश होगा। साथ ही घरवालों की सेहत और रिश्तों पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।

  • शनि दोष से मुक्ति पाने का उपाय

पिठोरी अमावस्या की रात शनि देव की पूजा करना भी शुभ रहता है। इसलिए सूर्यास्त के बाद आज शनि मंदिर जाएं। वहां जाकर शनि देव को प्रणाम करें। उनके पास सरसों के तेल का एक दीपक जलाएं और काले तिल अर्पित करें। इस दौरान तीन बार शनि मंत्र का जाप करें। ऐसा करने से आपको शनि दोष और पितृ दोष दोनों से मुक्ति मिल सकती है।

ये भी पढ़ें- Pithori Amavasya: पिठोरी अमावस्या का व्रत आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और विधि

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।


Topics:

---विज्ञापन---