2025 में कब है फुलेरा दूज?
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल फाल्गुन माह में आने वाली शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि का आरंभ 01 मार्च 2025 को प्रात: काल 03 बजकर 16 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन 02 मार्च 2025 को प्रात: काल 12 बजकर 09 मिनट पर होगा। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर इस बार 01 मार्च 2025 को फुलेरा दूज का पर्व मनाया जाएगा। ये भी पढ़ें- Sun Transit: सूर्य गोचर से बढ़ी इन 3 राशियों की टेंशन, झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान!01 मार्च 2025 के शुभ मुहूर्त
- सूर्योदय- सुबह 6:52
- अमृत काल- प्रात: काल में 04:39 से लेकर 06:06 मिनट तक
- ब्रह्म मुहूर्त- प्रात: काल में 05:15 से लेकर 06:03 मिनट तक
- अभिजीत मुहूर्त- दोपहर में 12:15 से लेकर 01:02 मिनट तक
फुलेरा दूज पर शादी करने का महत्व
धार्मिक मान्यता के अनुसार, फुलेरा दूज के दिन को विवाह का अबूझ मुहूर्त माना जाता है। वसंत के आगमन के साथ फुलेरा दूज का उत्सव मनाया जाता है, जिस दिन शादी करना शुभ माना जाता है। जो लोग इस दिन शादी करते हैं, उन्हें भगवान कृष्ण और राधा रानी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होता है, जिसके कारण उनकी लव लाइफ में सदा प्रेम बरकरार रहता है।ये भी पढ़ें- Video: 16 दिन तक इस राशि पर मेहरबान रहेंगे शनि, होगा अपार धन लाभ!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।---विज्ञापन---
---विज्ञापन---