Numerology: जन्म तारीख से मूलांक का पता कर सकते हैं. अगर किसी का जन्म 16 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 1+6 यानी 7 होगा. सभी मूलांक का किसी ग्रह से संबंध होता है. स्वामी ग्रह के प्रभाव से मूलांक के लोगं के जीवन पर प्रभाव पड़ता है. मूलांक 2 का स्वामी ग्रह चंद्रमा को माना जाता है. इसके प्रभाव से लोगों का जीवन अच्छा और सुखी होता है. खासकर 2 मूलांक वाली लड़कियों की लाइफ लग्जरी होती है.
मूलांक 2 की जन्म तारीख
अंक ज्योतिष के अनुसार, किसी का जन्म किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को हुआ है तो उसका मूलांक 2 होता है. 2 मूलांक के लोग चंद्र ग्रह के प्रभाव के कारण भावुक और संवेदनशील होते हैं. इनका स्वभाव शांत होता है. चलिए 2 मूलांक वाली लड़कियों के बारे में जानते हैं.
---विज्ञापन---
लग्जरी लाइफ जीती हैं 2 मूलांक की लड़कियां
मूलांक 2 वाली लड़कियां सुंदर और आकर्षक होती हैं. इनका स्वभाव मिलनसार होता है. किसी भी महीने की 2, 11, 20 या 29 तारीख को लड़की का जन्म हुआ है तो वह चंद्र ग्रह के प्रभाव से राजसी सुख भोगती है. ऐसी लड़कियां रानी-महारानी की तरह जीवन जीती हैं. इन्हें जीवन में सुख-शांति मिलती है और इनके चेहरे पर हमेशा मुस्कान रहती है.
---विज्ञापन---
ये भी पढ़ें – Pradosh Vrat 2026: साल के पहले प्रदोष व्रत पर करें शिव स्तुति का पाठ, भोलनाथ की कृपा से हर इच्छा होगी पूरी
मूलांक 2 की लड़कियों का करियर
2 मूलांक वाली लड़कियां अपना करियर फैशन, होटल, शिक्षा और हेल्थ के क्षेत्र में बना सकती हैं. इन क्षेत्रों में करियर बनाने से सफलता मिलती है. इन क्षेत्रों में करियर बनाने से मूलांक 2 की लड़कियां खूब धन कमा सकती हैं. 2 मूलांक वाली लड़कियों के पास धन कमाने की क्षमता होती है और यह संपत्ति को बढ़ाती हैं. इन्हें जीवन में आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ता है. इनका जीवन सुखमय और अच्छा होता है.
वैवाहिक जीवन
मूलांक 2 वाली लड़कियों का वैवाहिक जीवन बहुत ही अच्छा होता है. इनकी शादी धनी परिवार में होती है और यह शादी के बाद पति के भाग्य के लिए लकी होती हैं. इन्हें शादी के बाद ऐशो-आराम और अच्छी जिंदगी मिलती है. यह महारानी की तरह जीवन जीती हैं.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।