Home Vastu Tips: वर्ष 2026 के शुरू होने में ज्यादा समय नहीं बचा है. यदि आप नए साल की शुरुआत सकारात्मकता के साथ करना चाहते हैं तो उसके लिए कुछ चीजों को अपने घर से आज ही निकाल दें. वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में कुछ चीजों को रखना शुभ नहीं होता है. इनसे न सिर्फ वास्तु दोष लगता है, बल्कि घरवाले सदा परेशान रहते हैं. कुछ चीजें तरक्की की राह में बाधा बनती हैं और काम को बिगाड़ती हैं. चलिए जानते हैं घर में किन 7 चीजों को नहीं रखना चाहिए और उनका जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ता है.
टूटे हुए बर्तन
घर में लंबे समय तक टूटे हुए बर्तन रखने से घरवालों को मानसिक तनाव रहता है. साथ ही सेहत पर अशुभ प्रभाव पड़ता है.
---विज्ञापन---
जूते-चप्पल
वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर में खराब व टूटे हुए जूते-चप्पल को रखना शुभ नहीं होता है. इससे घर में नकारात्मकता फैलती है और घर वालों की सेहत पर बुरा असर पड़ता है.
---विज्ञापन---
मूर्ति
घर में देवी-देवताओं की खंडित (टूटी) मूर्तियों को रखने से नकारात्मकता फैलती है और घर वालों को पाप लगता है.
घड़ी
जिन लोगों के घर में बंद या टूटी घड़ी होती है, वहां सदा अशांति रहती है. दरअसल, बंद और टूटी घड़ी को अस्थिरता का प्रतीक माना जाता है, जिसके अशुभ प्रभाव से घर में धन की कमी, रोग और अशांति का वास होता है. इसके अलावा कई बार व्यक्ति को वास्तु दोष भी लग सकता है.
पौधे
सूखे, मुरझाए और कांटेदार पौधों को घर में रखने से अशांति का वातावरण रहता है. साथ ही घरवालों की तरक्की नहीं होती है और वास्तु दोष लगता है.
कांच
घर में टूटा हुआ कांच रखने से अशांति फैलती है और दुर्घटनाओं के होने का खतरा बना रहता है.
फोटो
घर में लड़ाई-झगड़े, डूबती नाव, डूबता सूरज, हिंसक जानवर, देवी काली, शनि देव, भगवान शिव के विनाशकारी स्वरूप और हनुमान जी की दक्षिणमुखी तस्वीर यानी फोटो को नहीं रखना चाहिए. इससे सेहत और रिलेशनशिप पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी वास्तु शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.